Star Khabre, Faridabad; 23rd May : निगम मुख्यालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ धरने पर बैठे रतन लाल रोहिल्ला ने सोमवार को निगम अधिकारियों पर रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम में घोटाले का आरोप लगाया। इससे पहले रोहिल्ला ने निगम अधिकारियों पर सड़क निर्माण में घोटाला करने का आरोप लगाया।
रतन लाल रोहिल्ला ने कहा कि भूजल स्तर को रिचार्ज करने के लिए निगम ने दिल्ली की एक फर्म को रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने का ठेका दिया था। इस सिस्टम को निगम सभागार और अजरौंदा चौक पर लगाया जाना था। टेंडर के अनुसार इस काम को 25 अगस्त 2011 तक पूरा किया जाना था, लेकिन काम समय पर पूरा नहीं किया गया, जबकि निगम की ओर से कंपनी को 13.79 लाख रुपये का भुगतान का दिया गया। उन्होंने कहा कि कंपनी को भुगतान होने के दो साल बाद भी सिस्टम लगाने का काम पूरा नहीं किया गया। रोहिल्ला ने कहा कि हल्की से बारिश के कारण निगम सभागार और अजरौंदा चौक पर जलभराव हो जाता है। कंपनी ने रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कहां पर लगाए हैं इसकी जानकारी किसी को नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता बुनियादी सुविधाएं हासिल करने के लिए टैक्स भरती है, लेकिन निगम अधिकारी सुविधाएं देने के बजाय जनता के पैसों को गटक जाते हैं।
फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया से रविन्द्र डुडेजा ने सत्याग्रह का समर्थन करते हुए एलान किया कि उनकी संस्था की ओर से 25 और 29 मई को सत्याग्रह स्थल पर सत्याग्रह किया जाएगा, जिसमें बड़ी सख्या में बच्चे भी शामिल होंगे।
इस दौरान कर्मचारी नेता रमेश जागलान, शाहाबीर खान, धीर ¨सह, रण ¨सह भड़ाना, अतर ¨सह भड़ाना, मोहन ¨सह देसवाल, रामबिहारी यादव, रामबीर ¨सह, समाज सेवी मनोज जायसवाल, महेन्द्र कपूर, निगम के पूर्व अधिकारी हरपाल ¨सह, हंसराज गंभीर, गिरधारी लाल व मंगत राम उस्ताज, अशोक वधवा मौजूद रहे।