Star Khabre,, Faridabad; 14th October : एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम आयुक्त एंव अन्य अधिकारियों को लेकर एनआईटी विधानसभा वार्ड-5 के बाल कल्याणा स्कूल पाकेट एंव जीवन नगर भाग-1 एंव 2 का दौरा किया। नरकीय स्थिति देख आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है कि जल्द से जल्द इनके एस्टीमेंट बनाकर तैयार करे ताकि लोगों को नरकीय जीवन से निजात दिलांए।
विधायक नीरज शर्मा ने बताया था कि जीवन नगर भाग 1 एवं 2 की स्थिति नारकीय है। जलभराव की इतनी अधिक समस्या है कि करोना कार्यकाल में पानी खड़ा खड़ा हरा हो गया इसमें से खुद विधायक को गुजरना पड़ा। उसके बावजूद आज तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई जगह-जगह गलियां टूटी पड़ी हैं मैन रास्ते नही है। ग्रीवेंस कमेटी में नगर निगम अधिकारियों ने कहा था कि फंड की कमी के कारण से कार्य नहीं हो पा रहे हैं जिस पर ग्रीवेंस कमेटी के अध्यक्ष ने विधायक नीरज शर्मा को विश्वास दिलाया कि नगर निगम आयुक्त खुद मौके पर जाकर इसका जायजा लेंगे और इसके एस्टीमेट तैयार करवाएंगे विकास कार्य करवाने की जिम्मेदारी सरकार की है।
विधायक नीरज शर्मा ने आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद एंव अन्य अधिकारियों संग एनआईटी विधानसभा वार्ड-5 के बाल कल्याणा स्कूल पाकेट एंव जीवन नगर भाग-1 एंव 2 का दौरा किया। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त जितेन्द्र दहिया, मुख्य अभियंता बी.के कर्दम, अधीक्षक अभियंता ओमबीर सिंह, कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम उपस्थित रहे।