Star Khabre, Faridabad; 27th December : इण्डियन नेशनल लोकदल जिला फरीदाबाद द्वारा सेक्टर 11 जिला कार्यालय में नगर निगम चुनावों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान द्वारा की गयी। इस बैठक में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान ने कहा कि पार्टी की और से स्थानीय मुद्दों और स्थानीय समीकरणो को देखते हुए मजबूत और साफ छवि के उम्मीदवारो को उतारा गया है। उन्होने कहाकि हरियाणा में भाजपा की सरकार को करीब दो वर्ष हो चुके है परन्तु आज भी फरीदाबाद की जनता सडक़, पानी, बिजली, सीवरेज और कमजोर डै्रनेज बुनियादी समस्याओं के लिए लड़ाई लड रही है। उन्होंने कहाकि आज सफाई और लचीली कानून व्यवस्था को लेकर जनता सडक़ो पर उतरने को मजबूर है।
उन्होने कहा कि जिस स्वच्छता अभियान की शुरूआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फरीदाबाद से की थी परंतु उसके बाद भाजपा के किसी भी मंत्री और विधायक ने जनता की सुध नहीं ली। उसके बाद फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी घोषिता करना सिर्फ ढकोसला है क्योकि स्मार्ट को तो छोड़ो आज बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है फरीदाबाद का नागरिक। उन्होंने कहाकि फरीदाबाद भाजपा पार्टी आज किस मुंह से आम जनता के बीच वोट मांगने जा रहे है। क्या पिछले दो सालो में एक भी नया सामुदायिक भवन, बारात घर जो कि जनता की जरूरत है नहीं बनाया गया है। बस यह सरकार केवल और केवल घोषणाओ की सरकार है जिसे जनता बखूबी समझ चुकी है। इस कमेटी में देवेन्द्र चौहान राजेन्द्र बीसला, प्रदेश प्रवक्ता व युवा अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज, रूपचंद लाम्बा, रनबीर चौधरी, अरविंद सरदाना, तेजपाल डागर, दीपक ठाकुर, रविन्द्र पराशर, ललित बंसल, पवन रावत, जोध सिंह वालिया को रखा गया है।