Star Khabre, Faridabad; 23rd December : नगर निगम चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है नगर निगम चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भरने शुरू कर दिये है ।अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया ने बताया कि कल कुल आठ नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। उपायुक्त जितेंद्र दहिया न इसी कड़ी मे भी आज 33 नामकनं हुए है।जिसमे वार्ड नं 1से रजनी, वार्ड 2 से सुदेशना देवी, पूनम देवी, जयंती देवी, वार्ड 4 से सुमन सिसोदिया, वार्ड 5 से विमला सिहाग, संतोष पवार, वार्ड 6 से चन्दर शेखर, वार्ड 7 से गोपाल सिंह, वार्ड 10 से चुन्नी लाल वार्ड, 12 से रीना, वार्ड 14 से आशा कथूरिया, वार्ड 16 से मनीराम, वार्ड 17 से रुकसाना, वार्ड18 से दीपक, वार्ड 19 से विकास चंदीला, वार्ड 20 से हेमा चौधरी, वार्ड 21से जितेंद्र कुमार, वार्ड 22 से बीजेपी के जितेंद्र यादव, निर्दलीय अवनेश कुमार शर्मा, वार्ड 24 से रानी देवी, वार्ड 25 से सीमा श्रीवास्तव, वार्ड 26 से बीजेपी के अजय बैंसला, वार्ड 27 से बीजेपी के देवेंद्र व् इसी वार्ड से निर्दलीय अनिल कुमार, सुनील कुमार, वार्ड 29 से बीजेपी की मुनेश कुमारी, वार्ड 33 से वासदेव अरोड़ा, वार्ड 37 से राज कुमार,विनोद कुमार गोस्वामी, दीपक चौधरी, वार्ड 39 से सिंहराज व् उधम सिंह अधाना ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है।