Star Khabre, Faridabad; 03rd June : फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के इच्छुक उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरने के लिए अपनी कमर कस लें। यदि सब कुछ ठीक रहा तो संभव है कि 8 अगस्त से पूर्व सरकार नगर निगम चुनाव संपन्न करा दे। इसके लिए निगम ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है।
नगर निगम चुनावों को लेकर नई वार्डबंदी कमेटी द्वारा की गई वार्डबंदी पर करीब 350 आपत्तियां दर्ज की गई हैं जिनके निपटारा हेतु नगर निगम फरीदाबाद सभी आपत्तियों पर सुनवाई 13-14 जून को करेगा। आपत्तियां सुनने के बाद वार्डबंदी का प्रारूप एक बार फिर से तैयार करके सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो लगभग 25 जून तक वार्डबंदी का प्रारूप सरकार से अनुमोदित होकर आ जाएगा और उसके बाद नगर निगम उस प्रारूप को स्टेट इलेक्शन कमिशन को भेज देगा।
इसके बाद नगर निगम चुनावों के मेयर पद के लिए ड्रा निकाला जाएगा। मेयर पद के लिए ड्रा चार कैटेगरी में होगा, एससी, बीसी, महिला और जनरल। इसके साथ ही नगर निगम 40 वार्डों में एससी, बीसी व महिला वार्ड चुनने के लिए भी ड्रा निकालेगा। उधर दूसरी ओर वार्डबंदी का प्रारूप आने के बाद स्टेट इलेक्शन कमिशन नई वार्डबंदी के हिसाब से वोटर लिस्ट तैयार करेगा। नियमानुसार स्टेट इलेक्शन कमिशन को वोटर लिस्ट तैयार करने के लिए 14 दिन का समय देना अनिवार्य होता है और वोटर लिस्ट तैयार होने के बाद 21 दिन का समय चुनाव कराने के लिए देना होता है। सब कुछ अगर इसी हिसाब से चला तो स्टेट इलेक्शन कमिशन 8 अगस्त तक चुनाव करा देगा। अब देखना यह है कि 13-14 को नगर निगम द्वारा आपत्तियां सुनने के बाद वार्डबंदी का प्रारूप सरकार से कब अनुमोदित होकर वापिस नगर निगम आता है।