Shikha Raghav, Faridabad; 25th August : फरीदाबाद नगर निगम चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अपना काम शुरू कर दिया है। नई वार्डबंदी के हिसाब से वोटर लिस्ट को दुरूस्त करने का काम करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने हर चार वार्ड पर एक सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर दिया है जो अब चुनाव कराने से पहले वोटर लिस्ट को दुरूस्त करने का काम करेंगे।
ध्यान रहे कि राज्य निर्वाचन आयोग पहले हर 10 वार्ड पर एक सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करता था लेकिन इस बार सूत्रों के अनुसार हर चार वार्ड पर एक सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है जो अब वोटर लिस्ट को दुरूस्त करने का कार्य करेंगे। नई वार्डबंदी के अनुसार 40 वार्डों पर कुल 10 सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। वोटर लिस्ट दुरूस्त करने के कार्य में सहायक निर्वाचन अधिकारी को उस क्षेत्र से संबंधित नगर निगम के एसडीओ और जेई सहयोग करेंगे जिन्होंने वार्डबंदी के प्रारूप में उस वार्ड का डिवारकेशन तैयार किया है।
सहायक निर्वाचन अधिकारी पहले 01-01-2016 की वोटर लिस्ट के अनुसार वार्ड वाइज वोटर लिस्ट को दुरूस्त करने का कार्य करेंगे। इसमें लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा। इसके बाद अगले 14 दिन राज्य निर्वाचन आयोग नई वोट बनाने का कार्य करेगा। सूत्रों की माने तो राज्य निर्वाचन आयोग यह सब काम सितंबर माह तक पूरा कर लेगा और उसके बाद कभी भी चुनाव की तारिख घोषित हो जाएगी।