Star Khabre, Faridabad; 11th November : मुजेसर में गवर्नमेंट प्रेस ऑफ इंडिया की जमीन पर अवैध रूप से सड़क बनाने का काम नगर निगम ने शुरू कर दिया है। हालांकि, सड़क बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी शिकायतकर्ता वरुण श्योकंद ने नगर निगम कमिश्नर, चीफ मिनिस्टर, हरियाणा सरकार को लेटर लिखकर टेंडर रद करने के लिए कहा था। इसके बावजूद नगर निगम ने गुरुवार से सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया।
शिकायतकर्ता वरुण श्योकंद ने बताया कि सेक्टर-22 के पास गौंछी ड्रेन के पास गवर्नमेंट प्रेस की 34 एकड़ जमीन है। इस जमीन पर अवैध कब्जे हो रहे हैं। इसके पास से गौंछी ड्रेन गुजर रही है। नगर निगम ने इस ड्रेन बगल से सीमेंटेड सड़क बनाने का प्लान तैयार किया है। यह सड़क लगभग साढ़े तीन किमी लंबी है, जिसका
बजट लगभग 10 करोड़ रुपये है। वरुण श्योकंद ने आरोप लगाया है कि जिस जगह सड़क बनाई जानी है, वह सरकारी प्रेस की है, जिसपर निर्माण नहीं किया जा सकता है। इस मामले में 28 मार्च को एक आरटीआई गवर्नमेंट प्रेस में लगाई गई थी, जिसमें गौंछी ड्रेन के साथ हो रहे अवैध निर्माण के बारे में पूछा गया था। गवर्नमेंट प्रेस की तरफ से जवाब मिला था कि इस बारे में 17 फरवरी 2017 को एसडीएम बल्लभगढ़ को लेटर लिखकर अवैध निर्माण रोकने की बात कही गई थी। जिस जगह से नाला गुजर रहा है, वह भी गवर्नमेंट प्रेस की जमीन पर ही है।
वरुण ने बताया कि इसकी शिकायत स्टेट विजिलेंस, नगर निगम कमिश्नर, ईएक्सईएन, चीफ मिनिस्टर, प्रिंसिपल सेक्रेटरी से की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नगर निगम ने गुरुवार को सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है। इस बारे में नगर निगम एसई रमेश बंसल ने बताया कि सड़क कैसे बननी शुरू हो गई, इसकी जांच कराई जाएगी।