Star khabre, Faridabad; 4th April : हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत “ड्रग फ्री हरियाणा” का संदेश लेकर साइक्लोथॉन-2.0 (साइकिल यात्रा) नशा मुक्ति अभियान के तहत 10 अप्रैल को जिला फरीदाबाद में पहुंचेगी। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने यह जानकारी देते हुए जिले के नागरिकों से कहा कि इस अभियान में हिस्सेदारी निभाते हुए नशे के विरुद्ध जन भागीदारी सुनिश्चित करें। साइक्लोथॉन-2.0 में शामिल होने के लिए सरकार द्वारा एक पंजीकरण लिंक जारी किया गया है, जहां इच्छुक व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर नशा मुक्त हरियाणा मुहिम को सफल बनाना है।
उपायुक्त ने जिले की ग्राम पंचायतों, शिक्षण संस्थानों, गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ), विभिन्न एसोसिएशनों और नशा मुक्ति केंद्रों से इस मुहिम का हिस्सा बनने और साइक्लोथॉन में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि जन भागीदारी के लिए अब तक हुए पंजीकरण से वह आश्वस्त हैं कि नशा मुक्त हरियाणा के लिए आयोजित साइक्लोथॉन यात्रा में पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर जिले के लोग इसे सफल बनाएंगे।
उन्होंने जिला निवासियों से अनुरोध किया कि वे https://uday.haryana.gov.in/
*महिलाओं से आह्वान, आधी आबादी भी नशा मुक्त हरियाणा अभियान में दे पूरा योगदान*
उपायुक्त विक्रम सिंह ने अलग अलग क्षेत्र के हितधारकों के साथ हुई अब तक की बैठक में महिलाओं से बढ़-चढ़ कर इस साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं नशे के विरुद्ध इस अभियान में सरकार व प्रशासन का साथ दें। उन्होंने अनुरोध किया कि महिलाएं विशेष रूप से साइकिल पर सवार होकर नशा मुक्ति का संदेश हर घर तक पहुंचाने में प्रशासन की मदद करें।
जिला फरीदाबाद में 10 अप्रैल को होगा साइक्लोथॉन का आगमन, 11 को होगी रवाना
10 अप्रैल को यह साइक्लोथॉन पलवल से फरीदाबाद में प्रवेश करेगी और सिकरी, तिगांव रोड, सेक्टर-08 बाईपास रोड, नीमका, तिगांव, सद्पुरा, फरीदपुर, वर्ल्ड स्ट्रीट, बीपीटीपी बाईपास रोड, सेक्टर-12/14 डिवाइडिंग रोड, बाटा चौक, अजरौंदा नीलम फ्लाईओवर, बीके चौक होते हुए केएल मेहता दयानंद कॉलेज फॉर विमेन में रात्री विश्राम करेगी। 11 अप्रैल को यह यात्रा केएल मेहता दयानंद कॉलेज से आगे बढ़कर मुल्ला होटल, मस्जिद चौक, सैनिक कॉलोनी, भाकरी, पाली गांव और धौज के रास्ते होते हुए गुरुग्राम की ओर रवाना होगी।