सूरजकुंड रोड पर पिछले 10 सालों में हुए अवैध निर्माणों का विधानसभा कमेटी ने मांग ब्योरा
Star Khabre, Faridabad; 27th May : हरियाणा राज्य की विधानसभा में स्थानीय शहरी विकास कमेटी ने शहर में हुए अवैध निर्माणों का ब्यौरा मांगा है। कमेटी ने निगम अधिकारियों को कठघरे में खड़ा कर दिया है। कमेटी के चेयरमैन मूलचंद शर्मा ने स्थानीय शहरी विकास विभाग के निदेशक विकास गुप्ता को निर्देश दिए कि पिछले दस सालों में जिन अधिकारियों के कार्यकाल में अवैध निर्माण हुए हैं उनके नाम सूचीबद्ध किए जाएं, ताकि उन पर कार्रवाई हो सके। कमेटी के अनुसार जिन अधिकारियों के कार्यकाल में अवैध निर्माण हुए हैं, उनके खिलाफ पुलिस में मुकद्मा दर्ज करवाया जाएगा। कमेटी ने पिछले दस साल में सूरजकुंड मार्ग पर हुए अवैध निर्माणों का ब्योरा मांगा है।
कमेटी ने अवैध निर्माणों को लेकर अधिकारियों से बेहद सख्त रुख अपना और तीखे सवाल किए। हरियाणा विधानसभा ने सभी विभागों पर पैनी नजर रखने के लिए कमेटियों का गठन किया है। स्थानीय शहरी निकाय कमेटी के चेयरमैन बल्लभगढ़ के भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा हैं। जबकि पलवल से कांग्रेस विधायक करण ङ्क्षसह दलाल, पृथला से विधायक टेकचंद शर्मा, जींद से इनेलो विधायक एमएल मिड्डा और फरीदाबाद से विधायक विपुल गोयल कमेटी में सदस्य के तौर पर शामिल हैं। शुक्रवार को कमेटी की बैठक में स्थानीय शहरी विकास विभाग हरियाणा के महानिदेशक विकास गुप्ता, नगर निगम आयुक्त आदित्य दहिया, संयुक्त आयुक्त आशिमा सांगवान, अमरदीप जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए। कमेटी ने सूरजकुंड रोड पर अवैध रूप से बनाए गए फार्म हाऊस, सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण एवं अवैध निर्माणों को लेकर अधिकारियों से जवाब तलब किया लेकिन अवैध निर्माणों को लेकर कोई भी अधिकारी कमेटी के सवालों का जवाब नहीं दे पाया। कमेटी ने साफ तौर पर कहा कि जिन अधिकारियों के कार्यकाल में सूरजकुंड रोड पर अवैध फार्म हाउस बने, सरकारी जमीनों पर कब्जे एवं अवैध निर्माण हुए, उनके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। कमेटी ने पिछले 10 सालों में हुए अवैध निर्माणों की एक सूची मांगी है। साथ ही उन अधिकारियों का नाम भी सूची में देने को कहा गया है, जिनके कार्यकाल में यह अवैध निर्माण बने या सरकारी जमीनों पर कब्जे हुए हैं।