Star Khabre, Faridabad; 27th August : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के फरीदाबाद प्रभारी प्रदीप जैलदार का आज युवा कांग्रेसी नेता कुवंर ओ.पी भाटी ने अपने सैकडों समर्थकों सहित खेड़ीपुल स्थित अपने कार्यालय पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर रमेश जांगडा़, ठाकुर भीकचन्द, जी.पी सौलंकी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रदीप जेलदार को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रदीप जेलदार ने कहा कि फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में भाजपा को अपनी कारगुजारियों का खमियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होनें कहा कि चुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार भारी बहुमत से विजयी होगें और महापौर भी कांग्रेस का ही बनेगा। प्रदीप जेलदार ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकताओं को यदि लगता है कि नगर निगम का वार्डबंदी ठीक नहीं हुई है तो इसके लिए वे ऊपर तक बात करेगें। उन्होनें कहा कि 40 वार्डो में 4-4 वार्ड के हिसाब से बैठक लेगें और पार्टी से नाराज लोगों को जोडऩे के साथ साथ दूसरे लोगों को भी जोड़ेगें। उन्होनें कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। उन्होनें कहा कि भाजपा के राज में जनता खून के आंसू रो रही है और उस दिन को कोस रही है जब उन्होनें इनके अच्छे दिन आने वाले है के नारे पर विश्वास करके इन्हें वोट दिया था,जबकि आज हकीकत यह है कि इतने बुरे दिन तो कभी सपने में भी नहीं सोचे थे। प्रदीप जेलदार ने कहा कि प्रदेश की अनुभवहीन सरकार नित नए फैसले लेकर कभी पेंशन लेने वाले वृद्वों को परेशानी करती है तो कभी अध्यापकों को। कभी सरकार की गाड़ी कमाईइस अवसर पर ठाकुर श्याम,लाला गर्ग,राजेश गर्ग,जगबीर हुडड,सलीम खान,बब्बू खान,रियासत अली,अब्दुल भाई,गोबिन्द पंडित जी,बाबन खान,अनवर खान,राजू शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।