Star khabre, Faridabad; 31st August : जिला के एनआईटी-86 विस क्षेत्र में सोमवार का दिन उस वक्त इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया जब प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं जन्मजात कांग्रेसी रहे पं. शिवचरण लाल शर्मा के पुत्र नीरज शर्मा अपने हजारों साथियों सहित कांग्रेस में शामिल हो गए। इस विशाल कांग्रेस कार्यकत्र्ता सम्मेलन के साक्षी रहे रोहतक के सांसद दीपेन्द्र सिंह हुडडा, पूर्व मंत्री के आवास पर आयोजित इस कांग्रेस कार्यकत्र्ता सम्मेलन में जिला के ज्यादातर कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री भी शामिल रहे। इस समारोह में सम्मिलित होकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र दीपेंद्र हुड्डा ने मेट्रो रेल उदघाटन पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर प्रहार करते हुए कहा कि बेशक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 सितंबर को फरीदाबाद तक मेट्रो रेल का उद्घाटन करने आ रहे हैं मगर बल्लभगढ़ तक तीन हजार करोड़ रुपये की राशि से मेट्रो रेल की मंजूरी और 90 फीसदद्ध कार्य करवाने का काम कांग्रेस शासनकाल में हुआ था। अब तक प्रधानमंत्री को पलवल तक मेट्रो रेल का तोहफा देने के लिए आना चाहिए। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद व बल्लभगढ़ तक मेट्रो रेल का श्रेय जनता किसे देगी यह तो जनता ही तय करेगी कि मेट्रो रेल के लिए प्रदेश के खजाने से तीन हजार रुपये मंजूर करने वाली कांग्रेस पार्टी को देगी या फीता काटने वाली भाजपा को।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जिस तरह भाजपा केंद्र में कांग्रेस शासन की योजनाओं को बदल.बदल कर नए नाम से जनता के बीच पेश कर रही है और कांग्रेस शासन में शुरू हुए विकास कार्यों का उद्घाटन कर श्रेय लेना चाहती हैए इससे तो अंदेशा होता है कि कहीं ये ताजमहल से शाहजहां का पत्थर हटाकर अपना न लगा दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जवाहर लाल नेहरू नेशनल अर्बन रिन्यूवल मिशन कार्यक्रम था अब भाजपा ने इसे स्मार्ट सिटी कर दिया। निर्मल भारत को स्वच्छता अभियान कर दिया।
हुडडा ने कहा एक वर्ष के शासनकाल में जनता का भाजपा सरकार से मोह भंग हो गया है और हरियाणा की जनता कांग्रेस की ओर निगाहें किए हुए हैं। कब सरकार बने और कब प्रदेश में विकास की आंधी आएं। उन्होंने कहा की उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र ङ्क्षसह हुडडा ने प्रदेश को नंबर-वन बनाने का जो कार्य 10 वर्षों में किया था उन कार्यों को भाजपा ने 20 वर्ष और पीछे धकेल दिया है।
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस यह भी मानती है कि जिसकी सरकार होती है वह अपने कार्यकाल में पूरी होने वाली योजनाओं का उद्घाटन करती है मगर कांग्रेस प्रधानमंत्री से मांग करती है कि जिस तरह कांग्रेस ने अपने पिछले पांच साल के काल में तीन शहरों में मेट्रो रेल का काम शुरू करवाया वैसे ही भाजपा अब इन पांच साल के कार्यकाल में गुडग़ांव से मानेसर तक बल्लभगढ़ से पलवल तक और बहादुरगढ़ से सांपला व रोहतक तथा कुंडली बार्डर तक मेट्रो रेल का विस्तार करें।
पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा के निवास पर उनके पुत्र नीरज शर्मा को कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ रहा है और नीरज शर्मा तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सबसे प्रिय युवा साथियों में से एक रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर, विधायक उदय भान, ललित नागर, युवा नेता तरुण तेवतिया सहित उपमहापौर अशोक अरोड़ा, अब्दुल गफ्फार कुरेशी, पूर्व उपमहापौर मुकेश शर्मा व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लखन सिंगला सहित कांग्रेस के दर्जनों अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।