Star khabre, Faridabad; 31st August : ओल्ड फरीदाबाद बराही तालाब में पंखा मेला कमेटी द्वारा विशाल दंगल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर, विधायक विपुल गोयल, समाजसेवी किशन ठाकुर, संतगोपाल गुप्ता सहित शहर के दर्जनों व्यक्ति उपस्थित थे। हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान से आये पहलवानों ने 5100, 3100 , 21 व 11 सौ की कुश्तियों पर जौर आजमाईश कर इनाम जीते। फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर निवासी पहलवान कुलबीर पुत्र रोहताश ने 5100 की कुश्ती जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। इसी कुश्ती में कृष्ण पहलवान निवासी फज्जूपुर ने भी 3100 रूपये की कुश्ती जीती। फरीदाबाद के प्रहलाद अखाडे के पहलवान ने यह कुश्तिया जीत जहां फरीदाबाद का नाम रोशन किया वहीं भविष्य में कुश्तियों के प्रति जागरूकता पैदा की।
शीशपाल पहलवान ने कहा कि आने वाले समय में इन पहलवानों का भविष्य उज्जवल है और वह पहलवानों को बादाम व अन्य खाने की सामग्री मुहैया कराते रहेंगे। पहलवान कुलबीर मेवला ने यह कुश्ती जीत कर क्षेत्र के लोगों का दिल जीत लिया कई गांव वासियों ने उन्हें 100 किलो देशी घी भी ईनाम स्वरूप दिया।