Star Khabre, Faridabad; 20th November : पंचायती,ब्लॉक और पार्षद चुनाव को शांतिपूर्ण करने के लिए फरीदाबाद पुलिस लगातार लोगो को जागरुक कर रही है।
इसी क्रम में आज एसीपी ओल्ड महेंद्र वर्मा एसीपी सेंट्रल सत्यपाल के नेतृत्व थाना खेड़ी पुल और भूपानी प्रबंधक के साथ पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को चुनाव को शांतिपूर्ण करने के लिए जागरूक किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डीसीपी एनआईटी के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। फ्लैग मार्च सेंट्रल के एरिया थाना खेड़ी पुल और भूपानी के गांव दद्सिया, चिडावली, लालपुर, मोहब्बतपुर, बसकोला, भूपानी, नचोली, कामरा, शकूरपुर, लालपुर फुलेरा, अल्लीपुर तिलोरी,सडाक,जसाना, सदरपुर शहर, ताजुपुर से होते हुए खेड़ी पुल तक पहुंचा। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि इस चुनाव में आप अपने मत का उपयोग करके गांव के प्रधान को चुनते हैं जो आपके गांव और समाज के लिए काम करके उसे आगे लेकर जाता है। यह चुनाव पूरे गांव की समृद्धि के लिए आयोजित किए जाते हैं जिसमें प्रत्येक गांव में एक सरपंच चुनकर आगे भेजा जाता है जो पूरे गांव की बात रखता है। यह चुनाव भाईचारे का चुनाव होता है लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इस दौरान अशांति फैलाने की कोशिश करते हैं। गांव के मौजिज व्यक्तियों को समझाया गया कि जिन व्यक्तियों की समाज में अच्छा प्रभाव है वह शांति स्थापित करने के लिए अपना प्रयास करना सुनिश्चित करें क्योंकि उनका समाज में एक रुतबा होता है और हर व्यक्ति उनकी बात मानता है इसलिए वह समाज को एक अच्छी दिशा में लेकर जाएं। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों को चेतावनी भी दी कि यदि कोई चुनाव के दौरान उपद्रव करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए सभी से अनुरोध है कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें और पुलिस के कार्य में सहयोग करें।