Star khabre, Entertainment; 19th April : बॉलीवुड के कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में हार्डवर्क कर अपनी पहचान बनाई है। टैलेंट के दम पर आज वो उस मुकाम पर हैं जहां हर किसी एक्टर के पहुंचने का सपना होता है। आज हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं उनकी एक्टिंग और कॉमिक टाइम का हर कोई दीवाना है। लेकिन एक्टर ने इंडस्ट्री में अपनी ये पहचान बहुत मेहनत करके बनाई है। उन्होंने छोटी उम्र में पढ़ाई छोड़ घर-घर जाकर मेकअप बेचा है। आज वो करोड़ों के मालिक हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं अरशद वारसी की। आज वो अपना 57वां बर्थडे मना रहे हैं। आइए इस खास मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।
छोटी उम्र में जिम्मेदारियां
अरशद वारसी ने छोटी उम्र से ही जिम्मेदारियों का बोझ उठाना शुरू कर दिया था। जब वो 14 साल के थे तो उनके माता-पिता का निधन हो गया था। इसके बाद वो और उनका भाई अकेले रह गए। हालांकि उनके पास दो घर थे लेकिन किराएदारों ने उन्हें गुमराह कर घर हड़प लिए। इसके बाद उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और पेट पालने के लिए 10वीं की पढ़ाई छोड़कर काम करना शुरू करना पड़ा।
इन मूवीज में किया काम
अरशद घर-घर जाकर मेकअप प्रोडक्ट्स बेचते थे। अरशद को डांसिंग का पहले से ही काफी शौक था। उन्हें अकबर सामी की डांस टीम में शामिल होने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और ‘ठिकाना’ और ‘काश’ मूवी के गानों को कोरियोग्राफ किया। वहीं इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा और साल 1996 में ‘तेरे मेरे सपने’ से डेब्यू किया। ये बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई थी। इसके बाद उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई सुपरहिट फिल्में दी। इनमें ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘जॉली एलएलबी’, ‘गोलमाल’, ‘इश्किया’, ‘धमाल’ और ‘जानी दुश्मन’ जैसी मूवीज की। इसके साथ-साथ एक्टर ‘जरा नचके दिखा’ और ‘नच बलिए’ जैसे डांसिंग रियलिटी शोज भी जज कर चुके हैं।
नेटवर्थ कितनी?
एक्टर की नेटवर्थ की बात करें तो इसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार एक्टर की नेटवर्थ 325 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वो फिल्मों और ब्रांड्स को प्रमोट करके अच्छी खास कमाई करते हैं। वहीं वो लग्जरी कारों के भी खूब शौकीन हैं।
News Source : E24