Star Khabre, Faridabad; 10th May : पोर्टल पत्रकार पूजा तिवारी को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत बाईपास रोड स्थित वैष्णों प्रापर्टीज के कार्यालय के बाहर दर्जनों युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर पूजा तिवारी को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर समाजसेवी नितेश कुमार ने मृतक पूजा तिवारी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कलम की यह सिपाही लोगों के हकों के लिए बलिदान हो गई। उन्होंने कहा कि कलम की यह सिपाही इतनी कमजोर नहीं हो सकती कि आत्महत्या कर लें। नितेश ने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जानी चाहिए तथा जो भी दोषी हो उसके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई कर उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। कैंडल मार्च बाइपास रोड से होते हुए खेडी पुल तथा आसपास की गलियों में निकाला गया। इस कैंडल मार्च में अनेक लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर हरिओम यादव, जितेंद्र ठाकुर, विकास भारद्वाज, दीपेंद्र चौधरी, राजेश, अमित गांधी, हरिश वर्मा, अनिल ठाकुर, सतेंद्र ठाकुर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।