विधायक ने अधिकारियों के साथ किया जलमग्र क्षेत्रों का दौरा
Star Khabre, Faridabad; 16th July : मानसून की बारिश के पहले दिन ही तिगांव विधानसभा क्षेत्र में पानी निकासी न होने के कारण सेक्टर-28, 29, अशोका एंक्लेव पार्ट-2, इंद्रप्रस्थ कालोनी, सेक्टर-37 सहित कई कालोनियां व सेक्टर पूरी तरह से जलमग्र हो गए। सडक़ों सहित लोगों के घरों में 2 से 3-3 फुट पानी भर गया, जिससे लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। जलभराव की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्र के विधायक ललित नागर पहुंचे और लोगों के साथ स्वयं पानी में चलकर जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जलभराव की स्थिति को लेकर विधायक नागर ने तुरंत निगमायुक्त आदित्य दहिया को फोन किया और वास्तु स्थिति से अवगत करवाया और कहा कि मैंने पहले ही प्रशासन को चेताया था कि बरसात शुरू होने से पहले क्षेत्र की सीवरेज व्यवस्था बेहतर की जाए ताकि जलभराव की स्थिति से लोगों को परेशान न होना पड़े परंतु उनकी बात को प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया। इस पर निगमायुक्त श्री दहिया ने मौके पर संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन व एक्सईएन श्याम सिंह को स्थिति का मुआवजा करने के लिए भेजा। इन अधिकारियों के साथ विधायक श्री नागर ने जलभराव क्षेत्रों का दौरा करके उन्हें लोगों की समस्या से अवगत करवाया।
विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार में अफसरशाही पूरी तरह से हावी है, उनके बार-बार कहने के बाद भी अधिकारी क्षेत्र की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं देते है बल्कि विपक्षी होने के कारण उनके क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार बरत रहे है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार नगर निगम को साफ सफाई के लिए प्रतिमाह करोडों रूपए खर्च करने का दावा करती है परंतु एक ही बरसात ने निगम के सभी दावों को पूरी तरह से झुठला दिया है, इससे साबित होता है कि विकास केवल कागजों तक ही सीमित रह गया है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन चाहे कितना ही तिगांव क्षेत्र से सौतेला व्यवहार बरत ले परंतु लोगों की समस्याओं को लेकर सडक़ से लेकर विधानसभा तक संघर्ष करेंगे। निगम के संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन व एक्सईएन श्याम सिंह ने विधायक ललित नागर को आश्वासन दिया कि जल्द ही जलभराव वाले क्षेत्रों में जलनिकासी की उचित व्यवस्था की जाएगी और क्षेत्र में साफ सफाई के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए जाएंगे। इस मौके पर विधायक के साथ मदन सिंह कसाना, राजेश मंगला, मुकेश कोहली, राहुल कौल, मोतीलाल, धर्मपाल सिंह, रविन्द्र वशिष्ठ, राजेश कुमार, नारायण सिंह, पीएल दुआ, डा. पीएन सारंग, गंगाराम सिंह, सुनील भाटी चेयरमैन सहित अनेकों सेक्टरवासी उपस्थित थे।