Star khabre, Haryana; 1st May : पानीपत में भाजपा नेता की गुंडागर्दी देखने को मिली। यहां भाजपा नेता ने HKRN के तहत लगे निगम कर्मचारी को सरेआम पीटा गया। मोंटी राणा बिचपड़ी मंडल से युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष है। यह मामला पानीपत की खादी कॉलोनी का बताया जा रहा है। पीड़ित अरुण राणा ने मॉडल टाउन थाने में शिकायत दे दी है। मारपीट की वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित अरुण राणा के भाई ने ही आपसी विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिलवाया है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दे दी है। अब देखना यह होगा कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
News Source : PunjabKesari