Star Khabre, Faridabad; 07th November : बिजली विभाग के पाली सब डिवीजन कार्यालय में उस समय हडक़म्प मच गया, जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक तंवर का काफिला वहां खड़ी लम्बी लाईनों में बिल ठीक व जमा कराने वाले लोगों को देखकर रूक गया। काफिले से उतरकर श्री तंवर ने जब लोगों से लम्बी लाईन में खड़े होने का कारण पूछा तो क्षेत्र के लोगों ने श्री तंवर को अपनी समस्या से अवगत करवाते हुए बताया कि उनके पास विभाग द्वारा कई-कई हजार रूपए के बिजली के बिल भेज दिए गए है, जबकि आखिरी तिथि होने के कारण वह सुबह से ही लम्बी लम्बी लाईनों में खड़े है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है परंतु उपमण्डल के अधिकारी उनकी किसी प्रकार की कोई मदद नहीं कर रहे है। इस दौरान श्री तंवर ने अधिकारियों से बातचीत करनी चाही तो वहां पर उपमण्डल अधिकारी व कार्यरत जेई मौजूद ही नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने उच्चाधिकारियों से फोन पर बातचीत कर उन्हें लोगों की समस्याओं से अवगत करवाकर। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेसी नेता विकास चौधरी, पं. राजेंद्र शर्मा, राकेश भड़ाना, परमजीत गुलाटी, नरेश गोदारा, सत्यनारायण सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने बिजली की दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी करके उपभोक्ताओं के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दस साल के राज में 10 से 12 प्रतिशत की मात्र बिजली दरों में बढ़ोतरी की गई थी, जबकि भाजपा सरकार ने एक साल के दौरान ही 30 से 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर पिछले सभी रिकार्ड तोड़ गरीब आदमी की कमर तोडऩे का काम किया है। उन्होंने कहा कि वैसे तो प्रदेश भाजपा सरकार एक वर्ष के दौरान पूरी तरह से फेल साबित हुई है परंतु बिजली की दरों में बढ़ोतरी करके भाजपा सरकार ने पूरे देश मेें एक रिकार्ड कायम किया है, जिसका जीता जागता सबूत सोनीपत में देखने को मिला, जहां प्रधानमंत्री की रैली पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो गई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों को चुनावों से पूर्व अच्छे दिनों का झांसा दिया था परंतु आज महंगाई ने रिकार्ड तोडते हुए लोगों के लिए बुरे दिनों की सौगात दिया है, सरसों के तेल की कीमत जो पिछली दीवाली पर 85 रूपए लीटर थी, आज 150 रूपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है, बिजली की की दरें लगभग 9 रूपए प्रति यूनिट पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि दालों के रेट आसमान छू गए है, उन्होंने एक मुहावरा बताते हुए कहा कि दाल रोटी खाओ, प्रभु के गुन गाओ, परंतु आज यह मुहावरा भी अच्छे दिनों की तरह गायब हो गया है। उन्होंने कहा कि कहा कि लोग खट्टर सरकार में अच्छे दिनों की आस तो छोड चुके है अब तो वह केवल उनसे यही कहते है कि भाजपा शासनकाल के ये बुरे दिन कब जाने वाले है। हालात ऐसे है कि आज आम आदमी, कर्मचारी, व्यापारी, मजदूर, किसान, छात्र, युवा सभी वर्ग भाजपा सरकार को मन ही मन कोसने लगा है और इस सरकार से छुटकारा पाना चाहता है। श्री तंवर ने कांग्रेसी कार्यक्र्ताओं से आह्वान किया कि वह भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के समक्ष उजागर करें और कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए विकास कार्याे का ब्यौरा जन-जन को प्रस्तुत करें ताकि प्रदेश की जनता को इस सरकार से छुटकारा दिलाया जा सके। इसके बाद श्री तंवर ने फरीदाबाद से लेकर दिल्ली तक मैट्रो में बैठकर अपने साथियों के साथ सफर किया। मैट्रो में बैठे यात्रियों ने श्री तंवर को बताया कि मैट्रो रेल समय से नहीं चलती बल्कि 10-15 मिनट सदैव देरी से आती जाती है। श्री तंवर ने लोगों को विश्वास दिलाया कि वह इसको लेकर मैट्रो प्रबंधकों को पत्र लिखकर और लोगों की बातों को वहां तक पहुंचा जाएगा। इससे पूर्व श्री तंवर आज कांग्रेस के किसान नेता सतबीर डागर के चचेरे भाई, पलवल में एडवोकेट राजेश शर्मा के पिता एवं पूर्व पार्षद के पिता के निधन पर भी शोक प्रकट किया।