Star Khabre, Faridabad; 10th November : डीसीपी सेन्ट्रल मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर-15-ए इंचार्ज प्रदीप कुमार की टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रमोद कुमार है। आरोपी सेक्टर 15-ए का रहने वाला है। आरोपी ने गुप्ता क्लीनिक हेल्थ सेंटर के नाम से क्लीनिक खोल रखा है। आरोपी के खिलाफ सीएम विंडो दरखास्त पर एक टीम बनाई गई जिसमें डा० मान सिंह ASMO SDH BALLABGARH DR . रामनिवास MO CHC KURLI डा० तरुण शर्मा डेन्टल सर्जन FRV 2 SEC – 3 FARIDABAD की टीम, के साथ थाना पुलिस टीम शामिल थी। बनाई गई टीम ने गुप्ता क्लीनिक हेल्थ सेंटर पर जाकर प्रमोद कुमार से क्लीनिक संबंधी दस्तावेज मांगी तो आरोपी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। जिसे मेडिकल टीम ने पुलिस टीम की सहायता से मौके पर ही काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ सिविल सर्जन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से मौके पर 2 B.P. Appratus , 2 Stethosope , 2 Forcap 1 Therometer , 1 Nebulises और इसके अलावा Gupta Clinic के लैटर पैड , Allopathic Medicine list , 2 Balance of Rs . Register . 2 Medicine Bill of Bansal Medicare Agencies ( Dabua Colony NIT , Faridabad ) 3 Medicine bill from LUV Pharma , 3 used syringe , 84 3ml fresh syring . Phone pay machine scanner , Lluv pharma detailed bill बरामद किए गए हैं। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी पिछले 15 साल से क्लीनिक चला रहा है। आरोपी ने कंपाउंडर का काम सीखा था उसके बाद अपना क्लीनिक चला रहा था। आरोपी के खिलाफ थान सैन्ट्रल में मामला दर्ज कर आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।