Star khabre, Faridabad; 4th December : एडीसी साहिल गुप्ता ने बताया कि 08 दिसंबर को पोलियो दिवस के अवसर पर जिले में पोलियो अभियान चलाकर 5 साल तक के 3 लाख 27 हजार बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी।
एडीसी साहिल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को लघु सचिवालय बैठक कक्ष में जिला टास्क फाॅर्स की मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में एडीसी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी इस अभियान को सफल बनाने अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत हाई रिस्क क्षेत्र जैसे कि भट्टों, फैक्टरियों, निर्माणाधीन स्थलों तथा स्लम एरियों में 5 साल तक के बच्चों को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मोबाइल टीम द्वारा पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी।
एडीसी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीयों को आदेश दिए कि वे सभी आंगनबाड़ी वर्करों को जिले में सभी बूथों पर बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने में सहयोग करें।इसके अलावा सभी बी.डी.पी.ओ गांवों में इस अभियान को लेकर मुनादी करवाए ताकि अभियान की सूचना घर घर तक पहुंचाई जा सके।
बैठक में शिक्षा विभाग, जीएम रोडवेज, आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, वह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।