Star khabre, Haryana; 30th October : हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक शादी की खासी चर्चा है। यहां पर जर्मनी के दुल्हे और हरियाणा की छोरी ने सात फेरे लिए हैं। यह शादी हिंदू रीति-रिवाज में हुई है। सात समुंदर से पार जर्मनी से पहुंचे दुल्हे राजा क्रिस ने 26 अक्तूबर को हिंदू-रीति रिवाज से श्रेया संग सात फेरे लिए।
दरअसल जर्मनी के क्रिस की लव मैरिज है। श्रेया हायर स्टीडीज के लिए जर्मनी गई थी और जहां पर उसकी मुलाकात क्रिस से हुई थी। दोनों के बीच प्यार का परवान चढ़ा और अब उन्होंने भारत में आकर गीता की धर्मस्थली और धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आकर शादी रचाई। दुल्हे के परिजन भारतीय संस्कृति से बेहद प्रभावित हैं और हिंदी और पंजाबी सीखने की भी कोशिश कर रहे है।
बता दें कि श्रेय मूल रूप से कुरुक्षेत्र की रहने वाली हैं। दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि यहां तक खींच लाया और शायद ही किसी को अंदाजा था कि सरहद की दूरियां यूं मिट जाएंगी। क्रिस अपने साथ भाई डेविड, बहन क्लाउडिया, दूसरी बहन जारा, जीजा एंड्रियास, दोस्तपिया, अनिका बाराती बनकर कुरुक्षेत्र पहुंचे थे।
News Source : PunjabKesari