Star khabre, Faridabad; 30th November : डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार सेक्टर-12 स्थित उपायुक्त कार्यालय, नगर निगम सहित जिला के सभी उपमंडल अधिकारी कार्यालयों में प्रत्येक कार्य दिवस पर समाधान शिविरों का आयोजन प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक किया जा रहा है।
डीसी ने कहा कि फरीदाबाद जिला का कोई भी व्यक्ति सेक्टर-12 स्थित उपायुक्त कार्यालय के सभागार रूम नंबर 106 , नगर निगम फरीदाबाद कार्यालय और उपमंडल बड़खल व बल्लभगढ़ कार्यालय में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस पर आयोजित समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।