Star khabre, Faridabad; 29th March : लघु उद्योग भारती फरीदाबाद/बल्लभगढ़ द्वारा आयोजित “उद्योग निर्देशिका” विमोचन कार्यक्रम में उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर आयोजकों को शुभकामनाएँ दी।
डीसी विक्रम सिंह ने सभी उद्यमियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन जिला के उद्यमियों के साथ है और भविष्य में भी किसी उद्यमी को कोई प्रशासनिक परेशानी आती है तो वह सीधे उनसे संपर्क करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार एवं फरीदाबाद प्रशासन उद्यमियों को सहयोग करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। प्रशासन और सरकार को भी उद्यमियों से सहयोग की अपेक्षा है। जरूरी है कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में वे भी अपना पूरा सहयोग दें।
इसी तरह आयोजकों ने डीसी विक्रम सिंह का स्वागत कर भरोसा दिलाया कि फरीदाबाद को विकसित बनाने के लिए उनका पूरा सहयोग प्रशासन के साथ रहेगा।
लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के नाम धन्यवाद ज्ञापन उपायुक्त को सौपा। उद्योग प्रतिनिधियों ने कहा कि लघु उद्योग भारती की वर्षों पुरानी मांग जो की अनियमित क्षेत्र से सम्बंधित थी, को एक ही पल में 2025 -26 में पेश हुए बजट में मंजूरी दे दी। सरकार के सहयोग की अपेक्षा व्यक्त करते हुए उद्यमियों ने कहा कि भविष्य में प्रदेश सरकार एमएसएमई उद्यमियों को और सुविधाएँ उपलब्ध करा कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के स्वप्न को पूरा करने में पूर्णतया सहयोग करेगी।
कार्यक्रम में विद्या भर्ती हरियाणा के अध्यक्ष देव प्रसाद भारद्वाज, विद्या भारती ओम प्रकाश गुप्ता, शुभ आदेश मित्तल, कार्यक्रम संयोजक अमृत पल सिंह कोच्चर, अखिल भारतीय महासचिव ओम प्रकाश गुप्ता, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, अरुण बजाज जी, अध्यक्ष हरियाणा प्रान्त शुभ आदेश मित्तल, चेयरमैन विक्टोरा ग्रुप एच एस बांगा, लघु उद्योग भारती सलाहकार समिति अध्यक्ष बलदेव राज भाटिया, सहित लघु उद्योग भारती की कार्यकरिणी समिति के सदस्य विशेष तौर पर मौजूद रहे।