Star khabre, Faridabad; 5th November : हरियाणा के जिले फरीदाबाद के बादशाह खान से अस्पताल में बनाए गए कोविड के दौरान कंटेनर वार्ड में बीती रात चोरों ने वैंटिलेटर की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बता दें कि चोर बड़ी शातिर थे, जिन्होंने शातिराना अंदाज में पहले कंटेनर के ऊपर लगी लाईटों पर स्प्रे मारकर बंद कर दिया और फिर बड़े ही आराम से शीशा तोड़कर जाली काटकर कंटेनर के अंदर रखें कई वैंटिलेटर चुरा लिए और फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अब बारीकी से जांच कर रही है।
अस्पताल स्टाफ की मिलीभगत
बता दे कि मामले में बादशाह खान सिविल अस्पताल की प्राइमरी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सविता यादव ने बताया कि घटना की जानकारी उनके स्टाफ द्वारा उन्हें सुबह दी गई थी। चोरों ने बीती रात कोरोना काल के दौरान बनाए कंटेनर वार्ड में रखें दो वैंटिलेटर, 8 पाइप और तीन ऑक्सीमीटर चोरी कर लिए। डॉक्टर सविता यादव के मुताबिक कहीं ना कहीं चोरी में अस्पताल के स्टाफ की मिली भगत नजर आ रही है।
शातिराना अंदाज में की वारदात
चोर ने जिस अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उससे प्रतीत होता है कि चोर को पहले से ही यह जानकारी थी कि किस वार्ड में वैंटिलेटर ऑक्सीमीटर को पाइप रखे हुए चोर ने बड़े ही शातिराना अंदाज में पहले कंटेनर वार्ड के पास लगी लाइट पर स्प्रे मारा, ताकि उसकी लाइट बंद हो जाए और अंधेरा हो जाए, तो वही चोर ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा पर भी स्प्रे मार कर उन्हें काला कर दिया।
ताकि उनकी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद ना हो।
बारीकी से जांच कर रही पुलिस
फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत तीन नंबर पुलिस चौकी में दी है, उचित जांच की मांग की है। फिलहाल अभी वैंटिलेटर के साथ-साथ चोरी हुए अन्य सामान की कीमत लाखों में है।मामले में तीन नंबर चौकी इंचार्ज सोमपाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद में मौके पर पहुंचे हैं और आसपास के सीसीटीवी को खंगाल घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई है।
जाली को उखाड़ा, शीशे को तोड़ा
जहां पर चोर ने पहले बाहर लगी जाली को उखाड़ दिया और शीशे को भी तोड़ दिया। इसके बाद अंदर रखें वैंटिलेटर के साथ-साथ ऑक्सीमीटर व अन्य सामान को चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गया। फिलहाल घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। आसपास के लगे अन्य सीसीटीवी को खंगाले जा रहे है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
News Source : DainikBhaskar