Star khabre, Faridabad; 6th November : हरियाणा के जिले फरीदाबाद में देसी कट्टे सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने देसी कट्टे सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रूप सिंह उर्फ भोला वासी SGM नगर का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गश्त के दौरान बुद्ध विहार पार्क SGM नगर एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा बरामद हुआ है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी कट्टे को अलीगढ़ में किसी व्यक्ति से 7 हजार में खरीद कर लाया था।
आरोपी पर पूर्व में चोरी का एक मामला दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
News Source : DainikBhaskar