Star khabre, Faridabad; 6th November : फरीदाबाद में एनआईटी निवासी एक कारोबारी ने पत्नी पर प्रेमी के साथ दुबई घूमने, बगैर तलाक लिए अवैध तरीके से शादी करने, अवैध संबंध रखने और बच्चों का अपहरण करने का प्रयास का आरोप लगाया हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी, प्रेमी, प्रेमी की पत्नी समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों की शादी करीब आठ साल पहले हुई थी।
एनआईटी पांच निवासी ने पुलिस काे दी शिकायत में कहा है कि उनकी एनएच पांच में तंदूरी हट के नाम से दुकान है। उन्होंने मार्च 2017 में शादी की थी। दुकान में कुलदीप सिंह पार्टनर था। आरोपी कुलदीप सिंह का पीड़ित के घर आना जाना था। वह पीड़ित की पत्नी को बहन बताता था।
29 सितंबर 2023 को पत्नी यह कहकर गई कि उसने अपने मामा से मिलने जाना हैं क्योंकि वह बीमार हैं। जब शाम तक पत्नी घर वापस नहीं पहुंची तो पीड़ित ने अपनी सास को फोन किया। पता चला कि पत्नी वहां भी नहीं पहुंची है। इसके बाद पीड़ित ने थाना एनआईटी में केस दर्ज कराया।
थाने में मिली अवैध संबंध की जानकारी
पीड़ित ने बताया कि 4 अक्टूबर 2023 को थाना एनआईटी से कॉल आया जिसमें बताया कि उनकी पत्नी थाने में है। पीड़ित जब थाने पहुंचा तो पता चला कि पत्नी बिजनेस पार्टनर कुलदीप के साथ अपनी मर्जी से दुबई चली गई थी।
पत्नी ने कुलदीप के साथ अवैध संबंध होने की बात भी बताई। पत्नी ने थाने में पुलिस को दिए बयान में कहा था कि उसका पति जो खर्चे व बच्चों के लिए देता था, वह उसे कुलदीप को दिया करती थी। यही नहीं अपना जेवर भी कुलदीप को दे रखा है।
पत्नी ने बच्चों को जबरन ले जाने की दी धमकी पीड़ित ने बताया कि उसने पत्नी को समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी और अपने बच्चों से दूर रहने लगी। उसके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। 27 अगस्त 2024 को पीड़ित अपने बच्चों को स्कूल लेने गया तो वहां पत्नी बेटी को लेकर बैठी हुई थी।
पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो पत्नी ने कहा कि उसकी जो मर्जी होगी करेगी। यदि तुम चैन की जिंदगी चाहते हो तो 50 लाख रुपए दे दाे, वर्ना वो कुलदीप के साथ मिलकर बच्चों को उठाकर ले जाएगी। पत्नी ने यह भी धमकी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह और कुलदीप मिलकर उसके पूरे परिवार को झूठे केसों में फंसा देगी। जीवन तबाह कर देगी।
शादी की फोटो दिखाकर पत्नी ने बनाई दूरी पीड़ित ने बताया कि पत्नी ने उससे कहा कि कुलदीप ही अब उसका पति है। क्योंकि कुलदीप के साथ उसने शादी की हुई है। पत्नी ने कारोबारी को एक फोटो भी दिखाई जो शादी का सर्टिफिकेट था। दोनों ने मिलकर अपने आधार कार्ड में परिवर्तन भी करा लिया है। पीड़ित ने बताया कि पत्नी का प्रेमी कुलदीप शादीशुदा है। पीड़ित का आरोप है कि पत्नी का प्रेमी कुलदीप की पत्नी और उसके पिता अमरजीत सिंह भी इस पूरे मामले में शामिल है। पुलिस ने पत्नी, उसके प्रेमी समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
News Source : DainikBhaskar