Star khabre, Faridabad; 6th November : फरीदाबाद जिले में बढ़ते प्रदूषण को लेकर डीसी विक्रम सिंह यादव ने कहा कि कुछ कारणों के चलते हर साल इन दिनों में प्रदूषण बढ़ जाता है, लेकिन इस बार ओर बार दिनों की अपेक्षा प्रदूषण कम है। उनकी कोशिश है कि प्रदूषण को काम किया जाए इसको लेकर जिला प्रशासन की टीमें काम कर रही हैं।
अन्य क्षेत्रों के मुकाबले प्रदूषण कम
पूरे दिल्ली एनसीआर व अन्य क्षेत्रों के मुकाबले फरीदाबाद में सबसे कम प्रदूषण है। उन्होंने लोगों से भी अपील की लोग मिलकर प्रदूषण पर रोक लगाने में मदद करें, ताकि वातावरण को स्वच्छ बनाया जा सके। साथ ही बीमारियों से भी बचा जा सके। उन्होंने कहा कि अगर प्रदूषण बढ़ता है, तो ग्रेप थ्री के नियम भी लागू किए जाएंगे।
News Source : DainikBhaskar