Star khabre, Faridabad; 5th November : फरीदाबाद जिले में हथियार के साथ युवक को अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि वह देसी कट्टे को अपने दोस्त से शौक में रखने के लिए लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश करके जेल भेजा दिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी क्रिस उर्फ एलिस भाटा कॉली सेहतपुर पल्ला का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से बाइपास रोड सेक्टर-37 एरिया से काबू किया है।
आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
News Source : DainikBhaskar