Star Khabre, Faridabad; 21th February : फरीदाबाद समेत पूरे हरियाणा में इनकम टैक्स विभाग ने 28 जगहों पर एक साथ छापा मारा है। यह छापे विभिन्न क्षेत्रों में ज्वलैर्स की दुकानों पर पड़े हैं। फरीदाबाद में भी चार जगहों पर छापा पडऩे की सूचना है। फरीदाबाद में एक नंबर सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर के सामने स्थित लक्ष्मी ज्वैलर्स, एक नंबर स्थिज जेवर महल और जेवर प्लैस पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। वहीं सेक्टर-15 मार्किट में भी एक ज्वैलर्स के यहां छापा पडऩे की सूचना आ रही है। मजेदार बात यह है कि इनकम टैक्स की इतनी बड़ी छापेमारी के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना तक नहीं है। कोतवाली थाने ने छापे की जानकारी से साफ इंकार किया है। स्थानीय आयकर विभाग की टीम ने अलग-अलग टीम बनाकर एक साथ चारों जगह पर छापा डाला है। छापेमारी अभी चल रही है। आपको बता दें कि लक्ष्मी ज्वैलर्स तीन भाई हैं। तीनों भाई ज्वैलर्स का ही काम करते हैं लेकिन सिर्फ एक भाई हरीश की दुकान पर ही इनकम टैक्स टीम ने छापा मारा है।