Star Khabre, Faridabad ; August 2nd : जालंधर, पंजाब में पकड़े गए किडनी रैकेट के सरगना जुनैद अहमद खान और कुलदीप के तार फरीदाबाद से जुडे हैं। इसका सबूत उनके पास से बरामद दस्तावेज हैं। दस्तावेजों के अनुसार वह सूर्या विहार, सेहतपुर से संबंध रखते हैं। हालांकि पंजाब पुलिस इनके पास से बरामद दस्तावेजों को फर्जी बता रही है। पुलिस का कहना है कि उक्त दोनों आरोपी जुनैद और कुलदीप सूर्या विहार में किराए पर रहते थे। इसलिए हो सकता है कि फरीदाबाद में भी उनका नेटवर्क हो, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस का कहना है कि फरीदाबाद से आरोपियों के तार जुड़े हैं या नहीं, फरीदाबाद मे नेटवर्क है या नहीं, इसका पता पूछताछ के बाद ही चलेगा। यदि जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों को जांच के लिए फरीदाबाद ले जाया जाएगा।
जालंधर पुलिस ने किडनी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें जुनैद अहमद खान, कुलदीप, अब्दुल करीम व सगूर खान शामिल हैं। जबकि इनका एक साथी फरार हो गया। पुलिस ने सूचना के आधार पर जालंधर के एक होटल में रैड मारी, जहां से जुनैद और कुलदीप को गिरफ्तार किया। जुनैद और कुलदीप यहां पिछले चार दिन से ठहरे हुए थे। पुलिस ने इनके पास से ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस, वोटर आइडी कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं जिन पर मकान नंबर 375, सूर्या विहार सेहतपुर, फरीदाबाद लिखा हुआ है। पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में यहीं सामने आया है कि सभी दस्तावेज फर्जी हैं लेकिन फिर भी इनकी जांच करवाई जाएगी।
कुलदीप और जुनैद के पास से मिले दस्तावेजों तथा यहां उनके रहने की बात से पुलिस अंदाजा लगा रही है कि इनका यहां कुछ न कुछ नेटवर्क जरूर रहा है। गिरोह के कई अन्य शहरों में भी तार जुड़े हुए हैं। ऐसे में फरीदाबाद में इनके गुर्गे न फैले हो इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस इनसे पूछताछ में इनके पूरे नेटवर्क की जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है।
पहले भी लग चुका है दाग
किडनी कांड में फरीदाबाद के दामन पर पहले भी दाग लग चुका है। वर्ष 2007 में गुडग़ांव में पकड़े गए किडऩी रैकेट डा.अमित अग्रवाल के साथ फरीदाबाद के एक डाक्टर उपेंद्र का नाम भी सामने आया था। पुलिस ने उनके क्लीनिक पर छापा मारकर वहां से कई दस्तावेज व अन्य सामान बरामद कर क्लीनिक को सील कर दिया था।