Star Khabre, Faridabad; August 13th : केन्द्रीय रेल मंत्री भारत सरकार सुरेश प्रभु ने चालू वित्त वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत आदर्श स्टेशन योजना के फलस्वरूप पूरे देश में विकसित किए जाने वाले 200 अतिरिक्त आदर्श स्टेशनों की कड़ी में फरीदाबाद स्टेशन को भी आदर्श स्टेशन बनाने के लिए शुमार करके फरीदाबाद जिला एवं संसदीय क्षेत्र की जनता को एक नायाब तोहफा देने का ऐतिहासिक कार्य किया है। इसकी जानकारी केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर ने दी है। उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में नारदर्न रेलवे द्वारा चालू वित्त वर्ष के अन्तर्गत निकट भविष्य में ही सुन्दर स्वरूप दे दिया जाएगा।
श्री गुर्जर ने बताया कि इस सम्बन्ध में उन्होंने अभी हाल ही में केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलकर अपने फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र की सीमा में किसी भी बड़े रेलवे स्टेशन को उनके द्वारा वित्त वर्ष-2015-16 के रेलवे बजट के अभिभाषण में घोषित की गई देश के 200 स्टेशनों की आदर्श स्टेशन स्कीम में शामिल करने की गुजारिश की थी। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री गुर्जर ने सुरेश प्रभु द्वारा उनके इस अनुरोध पर तुरंत संज्ञान लेने पर उनका स्वयं अपनी ओर से तथा अपने संसदीय क्षेत्र फरीदाबाद की समस्त जनता की ओर से भी आभार प्रकट किया है।