Star Khabre , Faridabad ; 14th November : नोटबंदी की आपाधापी के कारण औद्योगिक नगरी की फैक्ट्रियों में दो दिन से उत्पादन ठप पड़ा है। शनिवार के बाद रविवार को भी औद्योगिक सेक्टर- 4, 6, 24, 25, 58 के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी बड़े उद्योग बंद रहे। उद्यमी बताते हैं कि मजदूर अपने पुराने नोट बदलवाने के लिए बैंकों की लाइन में लगे हैं इसलिए शनिवार को हाजिरी तकरीबन 20 फीसद रही। रविवार को भी कई फैक्ट्रियों में शिफ्ट में फैक्ट्री चलती हैं और छुट्टी के दिन भी बैंक खुलने से शिफ्ट ड्यूटी करने वाले श्रमिक व कर्मचारियों की उपस्थिति तो महज 10 फीसद ही रही। इसके पीछे यह भी बड़ा कारण माना जा रहा है कि कई फैक्ट्री मालिकों ने मजदूरों के ठेकेदारों को छह-छह माह का वेतन एडवांस में दे दिया है। मजदूर वेतन के रूप में मिले इन पुराने नोटो बदलवाने को भी मशक्कत कर रहे हैं।
बाजार में 10 फीसद रह गया है व्यापार शहर के विभिन्न बाजारों में 9 तारीख से लेकर अब तक खरीद-फरोख्त पर काफी असर है। व्यापारियों का कहना है नोटबंदी के चलते उनका व्यापार 10 फीसद भी नहीं रह गया है। बल्लभगढ़ सब्जी मंडी के दुकानदार गुलशन का कहना है कि उनका थोक का काम है मगर पिछले चार दिनों में कारोबार 10 फीसद भी नहीं रहा। दवा विक्रेता विपिन बताते हैं कि उन्होंने तो बैंक की स्वाइप मशीन लगा ली है और दिन भर में कुल बिक्री तो 5 फीसद ही रह गई है। जितनी भी बिक्री हो रही है उसमें 30 फीसद बिक्री स्वाइप मशीन के कारण हो रही है