Star khabre, Haryana; 22nd october : सोनीपत जिले के गीता भवन चौंक पर स्थित दुकान में आज अलसुबह अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि दुकान में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी है। आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सम्मान जलकर राख हो गया। आपको बता दें कि सोनीपत के गीता भवन चौक पर एसी-फ्रिज के होलसेल की दुकान है। जिसमें आज अलसुबह शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि पहले दुकान में आग लग गई। इस आगजनी से दुकान में रखा लाखों का सम्मान जलकर खाक हो गया। हालांकि इस हादसें में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने कडी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं दुकानदार जगबीर ने बताया कि उन्हें पडोस के रहने वाले घर वालों ने सूचना दी थी कि दुकान से धुंआ निकल रहा है।
News Source : PunjabKesari