Star Khabre, Faridabad; 04th October : इरोज कान्वेंट प्ले स्कूल एनएच-3 में बच्चों ने दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर नन्हें मुन्हें बच्चों ने राम,लक्ष्मण,सीता,हनुमान,सुग्रीव,रावण का वेश धारण कर छोटी सी रामलीला पेश की जिसकी सभी ने खूब सराहना की। इस मौके पर शिक्षाविद् डॉ.ओ.पी तनेजा,प्रधानाचार्य श्रीमति रोज व डॉ.मौसम उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि इसमें बच्चों ने अपने हाथों से लंका बनाई थी जिसे बाद में बच्चों के सामने ही दहन किया गया। बच्चे इस सारे कार्यक्रम में बहुत प्रसन्न दिखाई दे रहे थे और बार-2 जय श्री राम,जय श्री राम का उदघोष कर पूरे वातावरण को धार्मिक बना रहे थे। इस अवसर पर शिक्षाविद् डॉ.ओ.पी तनेजा ने सभी बच्चों को आने वाले दशहरा पर्व की शुभकानमाएं देते हुए कहा कि बच्चों दशहरा पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। उन्होनें कहा कि हमे ना तो झूठ बोलना चाहिए और ना ही कभी बुराई का साथ नहीं देना चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्रीमति रोज ने कहा कि हमें भगवान राम के आर्दशो पर चलना चाहिए और अपने माता पिता की सच्चे दिल से सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी का बुरा करने वाले व्यक्ति का हर्ष भी रावण जैसा होता है।