Shikha Raghav, Faridabad; 2nd November : बड़खल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा का मंगलवार शाम को एनआईटी 2 के स्थानीय लोगों ने घेराव किया और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। वजह थी सीवर समस्या। लोगों ने सीमा त्रिखा का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें वह कई बार अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं लेकिन वह उनकी सभी समस्याओं को नजरअंदाज कर देती है। किसी भी समस्या को गंभीरता से नहीं लेती जिसके कारण उन्हें समस्याओं से दो चार होना पड़ता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सीमा त्रिखा को करीब आधा घंटे का स्थानीय लोगों ने जाने नहीं दिया और उन्हें खरी-खोटी सुनाते रहे। जब लोगों को ज्यादा नाराज देख स्थानीय विधायक ने उनकी समस्या का हल निकलवाने की बात कही और तो वह वहां से निकल पाई।
मंगलवार एनआईटी-2 ब्लॉक ई स्थित गुरूद्वारा वजीरास्थान कल एक शोकसभा का आयोजन किया गया था जिसमें विधायक सीमा त्रिखा भी आई थी। बताया जाता है कि जब विधायक सीमा त्रिखा उस शोक सभा से वापिस जा रही थी, तभी ब्लॉक ई के निवासियों ने गुरूद्वारे के गेट पर ही उन्हें रोक लिया और अपनी सीवर की समस्या को लेकर उन्हें खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी। बताया जाता है कि जोकि बीजेपी के खट्टर समर्थक हुआ करते थे, वह भी विधायक सीमा त्रिखा को खरी-खोटी सुनाने में पीछे नहीं हटे। इतना ही नहीं लोगों ने उन्हें यहा तक कहा कि अगले चुनावों में वह उनसे कोई उम्मीद नहीं करे जिस कारण वह अब उनकी नहीं सुन रही, आगे वह उनकी नहीं सुनेंगे। इस मौके पर उनके साथ निवर्तमान मेयर सुमन बाला भी मौजूद थीं। इस दौरान लोगों ने विधायक सीमा त्रिखा से यह भी कहा कि नगर निगम द्वारा सीवर साफ करने के लिए कभी गाडी आ भी जाती है तो उनकी पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष उनसे अपने घर के आगे का सीवर साफ करा लेते हैं, जबकि शेष जगह ऐसी ही सीवर के पानी से भरी रहती है। भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष को लेकर लोगों ने काफी नाराजगी व्यक्त की। करीब आधा घंटा चली इस बहस के बाद विधायक सीमा त्रिखा ने लोगों को उनकी समस्या का जल्द हल निकलवाने का आश्वासन दिया जब जाकर वह वहां से निकल पाई। आपको बता दे कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद जब स्टार खबरें की टीम वहां पहुंची तो लोगों ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से इस सीवर की समस्या से परेशान हो रहे हैं। इसके लिए उन्होंने नगर निगम से लेकर विधायक सीमा त्रिखा तक सब जगह शिकायत की है लेकिन किसी ने भी उनकी समस्या की ओर गौर नहीं किया। उन्होंने बताया कि कल पूर्व मंडल अध्यक्ष को यह जानकारी थी कि जब शोक सभा विधायक आएंगी तो वह सब उनके सामने अपनी समस्या रखेंगे और विरोध भी करेंगे, तभी उन्होंने सीवर में फंसी बोरियों को निकलवाया। उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीवर में बोरियां फंसी हैं और यह भाजपा नेता को पता था उसके बाद भी उन्होंने इतने दिन से यह बोरियां नहीं निकलवायी और जनता को सीवर के पानी में रहने दिया। लोगों ने बताया कि जब से निगम सदन भंग हुआ है और पार्षदों का कार्यकाल खत्म हुआ है, तब से उन्हें परेशानियों का अधिक सामना करना पड़ रहा है। जहां एक ओर वह विधायक का विरोध करते दिखे वही लोग पार्षद की सराहना भी कर रहे थे।
मंगलवार को हुए विधायक के घेराव के बाद आज बुधवार को सुबह विधायक के पीए हरेन्द्र शर्मा एनआईटी 2 ई में स्वयं सीवर की समस्या का हल करवाते दिखे। लोगों का कहना है कि देर आए दुरूस्त आए यानि भले ही विधायक की आंख देर से खुली लेकिन खुली तो सही। हालांकि खबर लिखे जाने तक सीवर की गाडी वहां पर काम कर रही थी।