Star khabre, Faridabad; 7th March : फरीदाबाद जिला प्रशासन आमजन को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सक्रिय है। जिला से निकल रहे राष्ट्रीय व राज्य मार्गों सहित शहरी क्षेत्र के चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ ही किसी भी सडक़ पर बरसाती मौसम में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं। डीसी विक्रम सिंह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को पूरी सजगता के साथ सड़को से अतिक्रमण हटाने, चौराहों का सौंदर्यकरण करने सहित जल निकासी प्रबंध सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। डीसी शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में पुराने चौराहों के सुधारीकरण करने सहित बरसाती मौसम के दौरान जलभराव से निपटने के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षात्मक बैठक ले रहे थे।
डीसी विक्रम सिंह ने एफएमडीए, एमसीएफ व एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के कारण होने वाले जलभराव के स्पॉट को मार्क करते हुए समय रहते उक्त क्षेत्र की सीवरेज व्यवस्था व जल निकासी ड्रेन की सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि बरसात के दौरान आमजन को जलभराव के कारण परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जलभराव की स्थिति में यातायात भी बाधित होता है, ऐसे में समय रहते सभी विभागीय अधिकारी जल निकासी प्रबंधों की दिशा में ठोस कदम उठाएं। बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों ने डीसी को आश्वस्त किया कि उनके विभाग से संबंधित जो भी कार्य हैं वे निर्धारित समयावधि में ही पूरा करने के लिए कृतसंकल्प हैं। योजनाबद्ध तरीके से जल निकासी के लिए विभाग अभी से कार्य कर रहे हैं और आने वाले बरसात के सीजन में प्रयास रहेगा कि किसी भी सड़क पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।
डीसी ने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम दुरूस्त होने से किसी भी सड़क अथवा गलियों में जलभराव नहीं होगा, ऐसे में विभाग अपने अधिकार क्षेत्र की सड़को व एरिया में यह मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें कि सीवरेज सहित अन्य नाले पहले से ही साफ रहें और जल प्रवाह सही तरीके से हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां कहीं भी यदि जलभराव होता है तो वे जल निकासी के लिए लगाए जाने वाले पंप सैट की भी व्यवस्था पहले से रखें तथा बिजली आपूर्ति के लिए कनेक्शन भी लेते हुए निर्बाध जल निकासी करने की दिशा में कदम बढ़ाएं। उन्होंने शहरी क्षेत्र के चौराहों के आसपास अतिक्रमण न हो इसके लिए भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर, सीटीएम अंकित कुमार, आरटीए सचिव मुनीष सहगल सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।