Star Khbare; Faridabad;14th August एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद ने कहा कि उपमण्डल स्तरीय 76वें स्वतंत्रता दिवस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ उपमंडल में 76वें स्वतंत्रता दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन दशहरा ग्राउंड में होगा, जिसमें केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करके तथा परेड की सलामी लेंगे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए आजादी रविवार को बल्लभगढ़ के दशहरा ग्राउंड में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। डीसी यशपाल द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले युद्ध स्मारक पर जाकर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उपायुक्त ने 15 अगस्त को होने वाले समारोह की समय सारणी के अनुसार सारे प्रबंध पुख्ता इंतजाम के साथ किए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि 8:58 बजे ध्वजारोहण करेंगे तत्पश्चात परेड का निरीक्षण करने के बाद भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके बाद विभिन्न स्कूलों द्वारा पीटी शो व देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह का समापन उल्लेखनीय कार्य करने वाले एनजीओ व व्यक्तियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित करके किया जाएगा। उपायुक्त द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए स्वतंत्रता समारोह स्थल पर साफ- सफाई व अन्य सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। डीआईपीआरओ राकेश गौतम ने बताया कि परेड की टुकड़ियों का नेतृत्व एसीपी अभिमन्यु गोयत ने करेंगे तथा इसमें पुलिस विभाग की 2 टुकड़ियां व एक होम गार्ड की टुकड़ी ने भाग लेंगी। इसके बाद पीटी शो व सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन छात्रों द्वारा किया जाएगा । विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गीतों पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी जाएगी।
सेक्टर-12 हेलीपैड ग्राउंड में भी ध्वजारोहण कर ली जाएगी मार्च पास्ट की सलामी
फरीदाबाद सेक्टर-12 स्थित हेलीपैड ग्राउंड में एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल ने बताया कि विधायक सत्य प्रकाश जरावता ध्वजारोहण करके 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह अध्यक्षता की अध्यक्षता करेंगे। विधायक सत्य प्रकाश जरावता 76वें स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। परेड की टुकड़ियों का नेतृत्व एसआई सुंदर सिंह करेंगे । परेड में हरियाणा पुलिस (पुरुष) की टुकड़ी, एनसीसी सीनियर डिवीजन आर्मी की टुकड़ी, एनसीसी सीनियर डिवीजन नेवल की टुकड़ी, एनसीसी जूनियर डिवीजन आर्मी, एनएसएस की टुकड़ी, हिंदुस्तान स्काउटस, भारत गाइडस की टुकड़ी भाग लेंगी। खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा बैंड का शानदार प्रदर्शन करते हुए पीटी शो करेगी। विभिन्न स्कूलों द्वारा जैसे डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-30, शिर्डी साईं बाबा स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओल्ड फरीदाबाद, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्लभगढ़, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 55, सैनिक पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़, अग्रवाल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्लभगढ़ के छात्र-छात्राओं द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव पर सुंदर व मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी अधिकारी व कर्मचारियों को इस कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने में कोई कसर नही छोड़ने रहे हैं । एसडीएम पंकज सेतिया ने बताया कि बड़खल के दशहरा ग्राउंड में पलवल के विधायक दीपक मंगला ध्वजारोहण करेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।