Star khabre, Haryana; 17th February : गोहाना के गांव मुड़लाना में एक कार्यक्रम में पहुंचे रोहतक लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोगों के मन एक टीस है कि उन्होंने बहुमत के लिए कांग्रेस को वोट दिया था, मगर बीजेपी ने साम दाम दंड भेद से सरकार बनाई है। किस प्रकार से 4 पांच सीटों पर गड़बड़ी कर सरकार बनाई है। अब स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी ने मेयर और नगर परिषद्व के चुनाव में पार्टी सिब्बल दिया है। पार्षदों को पहली बार कांग्रेस ने टिकट दिया है।
नगर पालिका के चुनाव में कांग्रेस ने चुनाव चिन्ह नहीं दिया, क्योंकि यह छोटे कस्बे होते है, यहां भाईचारे को देखते हुए यह फैसला किया है जबकि बीजेपी नगर पालिका में भी सिंबल पर चुनाव लड़ रहे है। सोनीपत से कमल दिवान और रोहतक से सूरजमल को अपना उम्मीदवार बनाया है मेरे इलाके से है स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी। विधान सभा में भी बीजेपी मैनेज कर सरकार में आई हमें एक विपक्ष की जिम्मेवारी मिली है। हम लोगों की आवाज उठाने का काम विपक्ष के रूप में करेंगे।
वहीं, डिपोर्ट को लेकर भी दीपेंद्र हुड्डा ने बोला कि जिस प्रकार से रात के समय बेड़ियों में जकड़ कर लाया जा रहा है उन्हें लाने के लिए पुलिस कैदी वैन भेजी जा रही है यह काफी असंवेदनशील मामला है। जहां बेरोजगारी के कारण यह लोग अमेरिका गए यह सरकार भी सवाल उठता है। जब यूक्रेन से भारतीय को अपने हवाई जहाजों में लाया जा रहा था, तब तो बड़े डंके से उनका स्वागत किया जा रहा था अब उनको लेकर कोई उनकी गलती बताई जा रही है। इनके प्रति कोई जिम्मेवारी नहीं तो कम से कम उनके परिवार वालों के प्रति तो जिम्मेवारी होनी चाहिए। वे भारत के नागरिक है।
दिल्ली भगदड़ पर बोले दीपेंद्र हुड्डा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि देश की राजधानी में इस प्रकार का हादसा होना देश को शर्मसार करने वाली घटना है। जहां दिल्ली की राजधानी में लोगों के व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं जो लोग इस हादसे में मारे गए है उनको लेकर मैं दुख है।
News Source : PunjabKesari