Star khabre, Entertainment; 9th March : स्टारप्लस के पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट से बड़ी खबर सामने आई है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीरा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला के साथ सेट पर बड़ा हादसा हुआ है, इस खबर से एक्ट्रेस के फैंस काफी परेशान हो गए हैं। समृद्धि शुक्ला को अभीरा के रोल में लोग काफी पसंद कर रहे हैं और ऐसे में सेट पर सीरियल की लीड एक्ट्रेस के साथ हुए हादसे की खबर से शोबिज की दुनिया में हलचल मच गई है। अब हादसे को लेकर एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है और अब वो कैसी हैं, उसके बारे में भी बताया है।
कुकिंग सीन के दौरान हुआ हादसा (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai )
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक कुकिंग सीन के दौरान समृद्धि शुक्ला के साथ हादसा हुआ। दरअसल, अभिरा इस सीन में अरमान की फेवरेट डिश कचौरी बना थी, तभी अचानक से कढ़ाई में रखा गर्म तेल उनके हाथ पर गिर गया। तेल गर्म था और इस वजह से एक्ट्रेस का हाथ थोड़ा-सा जल गया था। समृद्धि के फैंस उनकी सेहत को लेकर काफी परेशान हो रहे थे,ऐसे में अब एक्ट्रेस ने खुद अपनी तबियत के बारे में बताया है।
कैसी है समृद्धि की हालत?
एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला ने इंडिया फोरम से इस हादसे के बारे में खुलकर बात की है और बताया है कि आखिर कुकिंग सीन के दौरान क्या हुआ था और अब उनकी हालत कैसी है? इंडिया फोरम के अनुसार, समृद्धि शुक्ला ने कहा, ‘थोड़ा सा गर्म तेल मेरे हाथ पर आ गया और मेरा हाथ जल गया। डीप फ्राई करने का मुझे कोई आईडिया नहीं है और अब तो मुझे लगता है कि मैं चांदी की चमच्च लेकर पैदा हुई हूं। मेरे मम्मी-पापा ने मुझे ये सब नहीं करवाया, हालांकि अब सब सुरक्षित है।’
TV की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं समृद्धि शुक्ला
समृद्धि शुक्ला को सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से रातोंरात फेम मिला है और वो घर-घर में मशहूर हो गई हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीरा के रोल में समृद्धि शुक्ला ने दर्शकों का दिल इस कदर जीत लिया है कि वो टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस बन गई हैं। हर हफ्ते उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है और वो रूपाली गांगुली जैसी एक्ट्रेस को भी पॉपुलैरिटी में पीछे छोड़ चुकी हैं।
News Source : E24