Star Khabre, Faridabad; 24th February : सेक्टर-3 में एक बिजली उपभोक्ता अपने घर का 61 लाख रुपये का बिल देख कर सदमे से बेहोश हो गया। उसे सेक्टर-3 के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। इस इलाके में ऐसे कई उपभोक्ता हैं जिनके 80-81 लाख रुपये के बिजली के बिल आए हैं।
सेक्टर-3 में एलआइजी (लो इनकम ग्रुप) की हाउ¨सग बोर्ड कॉलोनी में बिजली विभाग ने बिल भेजे हैं। कॉलोनी के मकान नंबर-2836 निवासी मनोज राणा के दिमाग में रक्त के क्लॉट्स जमे हुए हैं। वो कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर घर आए थे। बिजली विभाग ने उनके मकान का 61 लाख रुपये का बिजली बिल भेजा है। बिल की रकम अपनी आर्थिक सीमा से बाहर देखकर सदमे से वो बेहोश हो गए। उन्हें सेक्टर-3 में ही स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इसी तरह से इस कॉलोनी के मकान नंबर 2916 में रहने वाले सजीत मजाई के घर का बिजली बिल 81 लाख रुपये का आया है। वो भी भारी बिल देख कर खासे परेशान हैं। कॉलोनी के लोग परेशान होकर नगर निगम के वार्ड नंबर-35 के पार्षद राकेश उर्फ कपिल डागर के पास अपनी शिकायत लेकर जा रहे हैं।