Star Khabre, Faridabad; 16th October : जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते हुए आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता नरेश कक्कड़ को फटकार लगाई और कहा कि आपकी आंखे बंद हैं लेकिन मेरी खुली हुई हैं। मुख्यमंत्री बिजली निगम द्वारा एवरेज बिल भेजे जाने वाले मामले को लेकर काफी नाराज दिखाई दिए।
बिजली निगम में गड़बडियों व अधिकारियों की लापरवाही के मामले को लेकर अक्सर बिजली निगम पर सवाल उठते रहे हैं। आज ऐसे ही कई मामले जनता दरबार में मुख्यमंत्री के समक्ष आए। इसमें बिजली निगम द्वारा एवरेज बिल भेजे जाने के मामले में नाराजगी प्रकट की और कहा कि यदि मीटर में रीड़िंग नहीं दिखाई दे रही, डिस्पेल खराब है तो मीटर रीडिंग लेने वाली कंपनी पर जुर्माना करना चाहिए कि उसने निगम को इस बारे में क्यों नहीं बताया। इसमें कंज्यूमर की कोई गलती नहीं है। एवरेज बिल भेज कर कंज्यूमर को परेशान नहीं करना चाहिए। जनता दरबार में शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री से कहा कि उन्हें लगातार एवरेज बिल भेज कर बिजली निगम द्वारा परेशान किया जा रहा है। इतना ही नहीं एक शिकायतकर्ता ने तो मुख्यमंत्री के सामने ही बिजली निगम को चोर तक कह डाला। इस पर मुख्यमंत्री ने बिजली निगम के अधिकारियों से पूछा कि उन्हें यह सुनकर कैसा लग रहा है। इसके लिए तुम ही जिम्मेदार हो।
इसके अलावा बिजली निगम में एक शिकायतकर्ता ने कहा कि बिजली निगम द्वारा उनका बार-बार मीटर काट दिया जाता है जिस पर निगम के अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता पर 32 हजार रुपए का बिजली चोरी का जुर्माना लगा हुआ है जिसका उसने अभी तक भुगतान नहीं किया है। इस पर मुख्यमंत्री ने अपने कोष से शिकायतकर्ता का 32 हजार रुपए का बिजली चोरी का जुर्माना भरने की बात कही और शिकायकर्ता का तुरंत मीटर लगाने के आदेश दिए