Star Khabre, Faridabad; 20th Nov : बिजली निगम ने सेक्टर-12 स्थित जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं के चेंबर पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को कई चेंबर के कनेक्शन काट दिए। बिजली निगम की इस कार्रवाई के बाद अब बिजली निगम के अधिकारी और वकील आमने सामने आ गए हैं। बिजली निगम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए छह कनेक्शन काटे हैं।
आपको बता दें कि इन दिनों बिजली निगम अपने डिफाल्टर उपभोक्ताओ को लेकर काफी सख्त रूख अपनाए हुए हैं। बिजली निगम उन उपभोक्ताओं के मीटर कनेक्शन काट रहा है जिन्होंने काफी समय से बिजली बिल नहीं भरा है। इसी कड़ी में अब बिजली निगम वकीलों के चेंबर्स पर कार्रवाई करने पहुंच गया है। बिजली निगम का जिला बार पर करीब 48 लाख रुपए का बिल बकाया है। लाखों रुपए का बिल बकाया होने के कारण अब बिजली निगम ने सख्त रवैया अपना लिया है और इसके चलते शनिवार को छह चेंबर्स का कनेक्शन काट दिया। हालांकि 11 नवंबर को भी निगम ने कार्रवाई करते हुए चैंबर्स की लाइट काट दी थी लेकिन कुछ देर बाद ही वकीलों ने कनेक्शन प्राइवेट बिजली कर्मी बुलाकर फिर से जुडवा लिया। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि इस प्रकार की कार्रवाई 11 नवंबर से पहले भी की गई थी लेकिन उस समय भी प्राइवेट बिजली कर्मी से कनेक्शन जुडवा लिया गया था।
क्यों नहीं होती अधिकारियों पर कार्रवाई
लाखों रुपए का बिजली बिल बकाया होने के बावजूद कोई कार्रवाई न होना बिजली निगम अधिकारियों पर बड़े प्रश्नचिंह लगाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बिल एक या दो महीने का नहीं बल्कि 2015 से बकाया चला आ रहा है और अब यह 48 लाख रुपए की राशि पार कर चुका है। इतने लंबे समय से बिल का भुगतान न किया जाना और फिर उनपर कोई कार्रवाई न होना कहीं न कहीं अधिकारियों की ही लापरवाही कही जा सकती है। एक तरफ जहां बिजली निगम अपने डिफाल्टर्स से रिकवरी करने के लिए स्कीम भी लेकर आता है जिसमें उनका सरचार्ज माफ किया जाता है ताकि डिफाल्टर्स बकाया बिल राशि का भुगतान कर दें, वहीं दूसरी तरफ ऐसे बिल जिन पर लाखों रुपए का बिल बकाया है और वह लंबे समय से भुगतान नहीं कर रहे, उन पर कार्रवाई का न होना बिजली निगम की कार्यशैली पर प्रश्नचिंह खड़े करता है।
इस बारे में जब दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसई नरेश कक्कड़ से बात की गई तो उन्होेंने बताया कि बकाया बिल का भुगतान न होने के चलते शनिवार को वकीलों के कई चैंबर्स के कनेक्शन काटे गए हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या जिन अधिकारियो के कार्यकाल से यह बिल बकाया चला रहा है और उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की तो क्या ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए तो वह बात को घुमाते नजर आए और उन्होंने कहा कि बिजली निगम अब काफी सख्त है। जिला बार पर लाखों रुपए का बिल बकाया है। शनिवार को कार्रवाई की गई है और आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई वहां जारी रहेगी।
बिजली निगम : शुरू हुई वकीलों के चेंबर पर कार्रवाई, शनिवार को काटे गए कई कनेक्शन
Leave a comment
Leave a comment