विधायक ने सरकार को दिया अल्टीमेटम
Star Khabre, Faridabad; 5th October : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर द्वारा क्षेत्र की कालोनियों में जनसमस्याएं सुनने हेतु चलाए गए अभियान के तहत आज क्षेत्र की रमेश कालोनी, शिव कालोनी, ओम एंक्लेव, शिवम विहार, संजय कालोनी, सेक्टर-91, ईस्माईलपुर, अगवानपुर, चेतन मार्किट एवं सूर्या विहार आदि कालोनियों में जाकर लोगों की समस्याएं जानी। इस दौरान लोगों ने विधायक श्री नागर के समक्ष बिजली विभाग द्वारा भेजे गए अनाप-शनाप बिलों का दुखड़ा रखते हुए बताया कि हरियाणा विद्युत बिजली वितरण निगम द्वारा उन्हें भेजे गए बिलों ने उनकी नींद पूरी तरह से उड़ाकर रख दी है। लोगों के पास डेढ़ से दो और दो से तीन-तीन गुना बिल भेजे गए है, गरीब से लेकर मजदूर और व्यापारी से लेकर दुकानदार सभी परेशान है और समूचे क्षेत्र में इन बिलों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। लोगों ने श्री नागर को बताया कि जिनके बिजली बिल पहले 4 हजार आते थे, उनके 7-8 हजार, जिनके 10-15 हजार रूपए बिल आते थे, उनके 30 से 35 हजार रूपए बिल भेजे गए है। इतना ही नहीं बल्कि दुकानें चलाने वाले दुकानदारों के पास तो 80-80 हजार रुपए के बिल भेजे जा रहे है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि जो मजदूर आदमी मात्र आठ से दस हजार रूपए प्रतिमाह कमाता है, उसके पास भी विभाग ने हजारों रूपए के बिल भेज दिए है, जिन्हें देखकर उनके पांव तले जमीन खिसक गई है। लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिजली की दरों में वृद्धि करके लोगों के ‘बुरे दिनों’ की शुरूआत कर दी है, बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर, स्लैब चार्ज, फ्यूज चार्ज बढ़ाकर व अन्य प्रकार की पेनल्टी लगाकर लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की हुड्डा सरकार ने प्रदेश में बिजली बनाने के साथ-साथ दस वर्षाे के दौरान बिजली के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की परंतु भाजपा सरकार ने एक वर्ष के दौरान ही बिजली दरों में 35 से 40 प्रतिशत की वृद्धि करके लोगों की कमर तोडऩे का काम किया है। श्री नागर ने कहा कि चुनावों से पूर्व जनता को अच्छे दिनों का झांसा देकर भाजपा सरकार ने सत्ता में आकर अपना असली चेहरा दिखा दिया है और आज जनता भाजपा को सत्ता सौंपकर अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है और सरकार के तुगलकी फरमानों के खिलाफ लामबंद होने लगी है। श्री नागर ने कहा कि भाजपा सरकार के इस तानाशाही फैसले से फरीदाबाद ही नहीं अपितु समूचे प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और भाजपा सरकार को सबक सिखाने का मन बना चुकी है। श्री नागर ने प्रदेश की भाजपा सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द ही बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापिस लेकर लोगों को राहत नहीं दी गई तो वह सडक़ों पर उतरकर सरकार के खिलाफ हर स्तर पर आंदोलन करके सरकार की ईट से ईट बजा देंगे। इस मौके पर श्री नागर के साथ मुख्य रुप से सुरेंद्र प्रधान, निजाम खान, सुरेश पाल, राजेश वर्मा, सतपाल, रणबीर, शिव दर्शन, रविन्द्र सिंह, किशन पाण्डे, सुरेंद्र, विरेंद्र यादव, गजराज, सैय्यद रिजवान आजमी, मुकुटपाल, ब्रह्म प्रधान आदि मौजूद थे।