विजय प्रताप और विवेक पर लगाया करोड़ो रुपए की जमीन साजिशन हड़पने का आरोप
Shikha Raghav, (Star Khabre), Faridabad; 19th July : कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान हरियाणा में मंत्री रह चुके महेन्द्र प्रताप के दो बेटे विजय प्रताप और विवेक प्रताप सहित अन्य पांच लोगों के खिलाफ सूरजकुंड थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। बीजेपी नेता संदीप चपराना ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप और विवेक प्रताप सहित अन्य आरोपियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इन सब आरोपियों ने मिलकर उनके साथ करोड़ो रुपए के जमीनी मामले में धोखाधड़ी कर उनकी जमीन को हड़पने का प्रयास किया है। पुलिस ने बीजेपी नेता संदीप चपराना के ब्यान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लडऩे का सपना देख रहे विजय प्रताप पर संकट के बादल छा गए हैं। सोमवार को विजय प्रताप सहित अन्य लोगों के खिलाफ सूरजकुंड थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। अभी कुछ समय पहले ही कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए युवा नेता संदीप चपराना ने सूरजकुंड थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है। संदीप चपराना ने Star खबरें से खास बताचीत में बताया कि उन्होंने इस मामले में पुलिस को शिकायत फरवरी 2016 को दी थी लेकिन पुलिस ने एफआईआर कल दर्ज की है। इस बीच पुलिस ने मामले की जांच की है। संदीप ने बताया कि पूर्व हरियाणा मंत्री महेन्द्र प्रताप के दो बेटे विजय प्रताप, विवेक प्रताप, त्यागी पाइप क्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर जितेन्द्र त्यागी, देवेन्द्र त्यागी, बिजेन्द्र उर्फ विजय, धमेन्द्र व हरविन्द्र भोला ने मिलकर उनके साथ करोड़ो रुपए की जमीन हड़पने की साजिश की है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार त्यागी पाइप क्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड की जमीन लगभग 1465 गज है। इस जमीन का उक्त लोगों ने संदीप के साथ 26 करोड़ 92 लाख रुपए में एग्रीमेंट किया। इसमें से मैंने त्यागी पाइप क्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड को एक करोड़ रुपए का एचडीएफसी बैंक का चैक दे दिया। जबकि साढ़े आठ करोड़ रुपए विजय प्रताप के जरिए उन्हें नगद दिए। उक्त लोगों ने संदीप को बताया कि जिस जमीन का सौदा हुआ है, उस जमीन पर बैंक लोन है, जल्द ही क्लियर कराकर इसकी रजिस्ट्री करा दी जाएगी। संदीप ने पुलिस को बताया कि बार-बार रजिस्ट्री के लिए कहने पर भी उक्त लोग मामले को टालमटोल करते रहे लेकिन जब काफी समय बीत गया तो मुझे पता चला कि अभी तक बैंक लोन क्लियर नहीं किया गया है और साथ ही उक्त जमीन का किसी और के साथ भी इन लोगों ने सौदा कर दिया है। संदीप ने बताया कि उनसे पैसे लेने के बाद त्यागी पाइप क्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टरों ने उक्त जमीन का एग्रीमेंट विजय प्रताप के मौसी के बेटे धमेन्द्र के साथ 32 करोड़ रुपए में कर दिया। संदीप ने पुलिस को कहा कि उक्त लोगों ने उसके साथ धोखाधड़ी करके करोड़ो रुपए की जमीन हड़पने की साजिश रची है। उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि जिस नेता ने विजय प्रताप और उनके भाई विवेक प्रताप सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, वह कुछ समय पहले तक कांग्रेस में बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से अध्यक्ष रहे चुके हैं। इतना ही नहीं उक्त नेता विजय प्रताप व विवेक प्रताप के पिता महेन्द्र प्रताप के उनके मंत्री कार्यकाल के दौरान काफी करीबी माने जाते थे।