Star Khabre, Faridabad; August 8th : देश के कर्मयोगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटट्र की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण देश और हरियाणा प्रदेश के लोगों की अपेक्षाओं पर सौ फीसदी खरा उतर रही है भाजपा। यह बात केन्द्रीय राज्य मंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर ने अनगंपुर गांव स्थित महाशय श्रीचन्द फार्म हाऊस में आयोजित नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गांववासियों से कही। इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव श्रीमति सीमा त्रिखा,युवा भाजपा नेता सुबोध भड़ाना,अमित भड़ाना,सराय मण्डल अध्यक्ष मदन पुजारा,प्रेमकृष्ण आर्य पप्पी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर गांव के मौजिज लोगों जिनमें सत्ते महाशय,ऋषिपाल,वेद प्रकाश भड़ाना,वीरपाल,चौ.चत्तर सिंह,श्रीचन्द सतबीर,चौ.धर्म,विनोद भड़ाना,प्रवीण भड़ाना, अनिल भड़ाना, चौ.भीमन, चौ.शीशराम, चौ.सत भड़ाना,चौ.राजे,चौ.हरि,चौ.खूबी नम्बरदार,सुरेन्द्र नागर, करविन्द्र भड़ाना इत्यादि ने गांव में काफी समय से लंबित पड़ी समस्याओं का एक ज्ञापन चौ.कृष्णपाल गुर्जर को सौंपा। गांव वालों ने अपने इस ज्ञापन में चौ.कृष्णपाल गुर्जर से मांग की है कि रा.व.मा. विद्यालय अनगंपुर में छात्रों के पढ़ाई के लिए कमरो की कमी है अत:10 कमरो का निर्माण शीघ्र कराया जाए। स्कूल में छात्रों व छात्राओं के प्रसाधन के साधन(टायलेट) बनवाए जाएं। प्राइमरी हेल्थ सैंटर जच्चा-बच्चा के लिए कमरो का आभाव है अत:चार कमरों का निर्माण कराया जाए। गांव के कई मोहल्लों में पानी नहीं पहुंचता वहां पानी पहुंचाया जाए। गांव में कई टयूबवैलों की मोटरें खराब पड़ी है कृपया उन्हें जल्दी ठीक कराया जाए। गांव में स्ट्रीट लाइट नहीं जलती एवं कई मेन सडक़ों व गलियों में नए पोल लगाकर उसपर लाइट लगाई जाएं। जूहाडिय़ा मोहल्ले से मंदिर तक जाने वाले बचे रास्ते को भी बनाया जाए इसके अलावा गांव वालों ने एक सुर में कहा कि वह प्रदुषण के सख्त खिलाफ है और अपने इस क्षेत्र को हरा भरा बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते लेकिन वन विभाग द्वारा सन् 1992 में जो पहाड़ ले लिए थे उनका मुआवजा उन्हें दिलाया जाए यह फिर सेक्शन 4-5 को हटाया जाए क्योकि यह पहाड़ हमारी निजी मलकियत है। इस मौके पर चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पूरा का पूरा फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र उनका परिवार है और वह अपने परिवार के किसी भी व्यक्ति का दुख नहीं देख सकता। उन्होनें कहा कि ससंदीय क्षेत्र के लोगों से जो वायदे उन्होनें किए थे उनको पूरा करने के लिए वो दिन रात एक किए हुए है। उन्होनें कहा कि लोगों को पक्की सडक़े,स्वच्छ जल,सीवरेज की उचित व्यवस्था और भरपूर बिजली मिले इसके लिए वे कृतसंकल्प है। चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटट्र की जुगलबन्दी से आज देश और प्रदेश में चारों और विकास की बयार बह रही है जिसका सीधा सीधा फायदा आम जनता को मिल रहा है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चालू की गई कई जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीब लोगों को भी अपना व अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित व उज्जवल नजर आने लगा है। इस मौके पर सीमा त्रिखा ने कहा माननीय मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग और आर्शीवाद से बडखल विधानसभा क्षेत्र दोबारा विश्व के मानचित्र पर उभरेगा और लोगों को शानदार सडक़े,स्वच्छ पानी,सीवरेज की उचित व्यवस्था,यातायात की बेहतर व्यवस्था और 24 घण्टे सुचारू बिजली मिलेगी। उन्होनें कहा कि कांग्रेस राज में देश और प्रदेश का क्या हॉल हो गया था यह किसी से छिपा नहीं है। जनता ने वोट रूपी ताकत से कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करके एक साफ छवि वाली पार्टी भाजपा को केन्द्र और प्रदेश की बागडोर सौंपी। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता सुबोध भड़ाना ने केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर और मुख्य ससंदीय सचिव श्रीमति सीमा त्रिखा का अनगंपुर गांव में पधारने पर समस्त गांव की जनता की और धन्यवाद किया। मंच का संचालन समाजसेवी एवं प्रसिद्व शिक्षाविद् श्री प्र्रेम नारायण शास्त्री द्वारा किया गया।