Star khabre, Faridabad; 09th October : श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मामले में पूर्व इनेलो प्रत्याशी चंदर भाटिया द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति का जबाव देते हुए प्रधान जोगेन्द्र चावला ने कहा कि मैं पूर्व में कई बार कह चुका हूं कि दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। सभी संस्थाएं अपना अपना कार्य कर रही हैं। लोगों को चाहिए कि वह किसी भी व्यक्ति द्वारा फैलाए भम्र में न आएं।
जोगेन्द्र चावला ने पूर्व इनेलो प्रत्याशी चंदर भाटिया से भी आग्रह किया कि वह धर्म के नाम पर शहर का माहौल न बिगाड़े तथा अपने भाई से एक बार यह पूछ ले कि अदालत ने आपके भाई राजेश भाटिया को मंदिर गतिविधियों में हस्तक्षेप करने से रोक लगा रखी है या नहीं। श्री चावला ने कहा कि हिन्दुस्तान दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। कानून तथा संविधान का पालन करना हमारा परम कर्तव्य है। श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर का मामला वर्ष 2009 से अदालत में लंबित है और चंदर भाटिया के भाई राजेश भाटिया के ऊपर लगा स्टे आज भी कायम है। चावला ने कहा कि अधिवक्ता होने के नाते मेरा कोर्ट पर पूरा भरोसा है और चंदर भाटिया से भी आग्रह है कि धर्म के नाम पर लोगों को भडक़ाने के बजाए भारत की कानूनी प्रक्रिया पर भरोसा रखे। उन्होंने यह भी बताया कि सारे कार्ट आर्डर चंदर भाटिया के भाई के विरूद्ध हैं। लोगों को भडक़ाने के बजाए उन्हें सदबुद्धि दे कि कानून को अपने हाथ में न ले। कानून के आदेशों का पालन करे। वहीं कांग्रेस नेत्री राधा नरूला ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। दशहरा धूमधाम से मनाया जाता रहा है और इस वर्ष भी धूमधाम से ही मनाया जाएगा।