Star Khabre, Haryana; 22nd june : 4 साल पहले हिंदू युवक से की थी लव मैरिज; बेटे को ले गई साथ हरियाणा के भिवानी में हिंदू युवक से लव-मैरिज रचाने वाली मुस्लिम युवती अचानक घर से लापता हो गई है। वह अपने ढाई साल के बच्चे को भी साथ ले गई। जैन चौक चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं लगा है।
भिवानी के जैन चौक तेली वाड़ा पीपल वाली गली निवासी रवि ने बताया कि उसने वर्ष 2020 में फरीदाबाद में बड़खल पाली रोड़ पर रहने वाली एक मुस्लिम युवती के साथ लव मैरिज की थी। शादी के बाद बेटे का जन्म हुआ। बेटे की उम्र 2 साल 11 महीने है। उसने बताया कि 16 जून को उसकी पत्नी व बेटा घर पर ही था। इस बीच उसकी पत्नी बिना बताए घर से चली गई है। वह बेटे को भी साथ ले गई।
उसका मोबाइल फोन भी उसी दिन से बंद आ रहा है। युवक ने बताया कि पत्नी के संदिग्ध हालात में लापता होने के बाद उसने पत्नी चव बच्चे की अपने तौर पर काफी तलाश की। उसको कहीं भी दोनों का सुराग नहीं लगा। उसने बताया कि उसकी घरवाली ने जीन्स टोप पहने हुए हैं। उसकी उम्र 27 साल है। उसने मामले की शिकायत जैन चौक चौकी पुलिस से की। पुलिस ने भी युवती व बच्चे की तलाश की, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है।
News Source : DainikBhaskar