Star khabre, Faridabad; 14th May : जिला में लिंगानुपात सुधार की दिशा में नैतिक जिम्मेदारी के साथ कार्य जारी रहना चाहिए। विशेष जरुरत वाले स्थानों पर मुहिम चलाए ताकि इस दिशा में सार्थक बदलाव जारी रखा जा सके। इसके अलावा, अधिकारियों को इस पहलू पर निगरानी रखते हुए प्रभावी कदम उठाने चाहिए, जिससे समाज में लिंग समानता की ओर मजबूत कदम बढ़ाए जा सकें। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल की वीडियो कांफ्रेंस उपरांत अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन भ्रूण हत्या को रोकने के लिए पूरी तरह से सजग और सतर्क है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भ्रूण लिंग जांच और भ्रूण हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, और इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए अपने दायित्वों को पूरी ईमानदारी से निभाएं। उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध में शामिल होने वालों की सूचना प्रशासन तक पहुंचाए। डीसी ने कहा कि फरीदाबाद जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित विभाग पूरी मॉनिटरिंग करें और लिंग जांच करने वालों पर नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लिंगानुपात सुधार में प्रशासन का सहयोग करते हुए सार्थक कदम बढ़ाने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की हर स्तर पर जांच सुनिश्चित करें स्वास्थ्य अधिकारी
डीसी विक्रम सिंह ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी यह भी ध्यान रखें कि उक्त कम लिंगानुपात वाले गांवों में गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करते हुए हर स्तर पर उनके स्वास्थ्य का आकलन करें। उन्होंने जिला के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में जिन गांवों में बेटा-बेटी में लिंगानुपात अंतर अधिक है, जहां महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग की ओर से संयुक्त भागीदारी सुनिश्चित करते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया जाए।
डीसी ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को सफल व सार्थक बनाने हेतु बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करें। कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध के लिए समाज के लोगों को संवेदनशील होना होगा, इसके लिए समाज के हर परिवार एवं लोग को सोचना होगा तथा बेटा-बेटी में अंतर नहीं करते हुए बेटियों के जन्म लेने से लेकर उनके शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सम्मान, सुरक्षा, संरक्षण एवं समानता के प्रयत्नशील होना होगा। लिंग परीक्षण एवं कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को रोकने में सभी का सहयोग आवश्यक है।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ जयंत आहूजा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।