Star khabre, Faridabad; 13th May : मंडल रोजगार कार्यालय फरीदाबाद द्वारा 14 मई 2025 को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक बड़खल स्थित उपमंडल रोजगार कार्यालय जे-5 एनआईटी फरीदाबाद के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
मंडल रोजगार कार्यालय प्रवक्ता ने बताया कि इस रोजगार मेले में 5 से 7 निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्थापनाएं भाग लेंगी, जो विभिन्न क्षेत्रों में कुशल युवाओं की तलाश में हैं। इस रोजगार मेले के माध्यम से 12वीं तथा स्नातक युवा वर्ग जो रोजगार की तलाश में हैं, को निजी संस्थानों में समायोजन हेतू अवसर उपलब्ध करवाने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।