Star khabre, Faridabad; 28th March : उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने गेहूं व सरसों की फसल खरीद के प्रबंधों की समीक्षा के संबंध में आज लघु सचिवालय स्थित सभागार में खरीद की तैयारियों के लिए संबंधित एजेंसी व अन्य अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक की। डीसी ने कहा कि जिला में गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू होनी है। ऐसे में गेहूं व सरसों की खरीद के लिए मंडी में सभी जरूरी तैयारियां सुनिश्चित कर एसडीएम स्तर के अधिकारी सही समय पर आवक के उठान की व्यवस्थाओं का अपने स्तर पर जायजा लें। तैयारियों को परख लें। ताकि मंडियों में किसान को किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए।
बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को गेहूं खरीद को सुचारू और पारदर्शी तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए। फिलहाल जिला की मंडियों में 01 अप्रैल से गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरू होगी। ऐसे में फसल को लोडिंग व अनलोडिंग में कोई परेशानी न हो, इसके लिए उन्होंने ट्रांसपोटरों से उचित प्रबंध करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिला में स्थित सभी मंडियों में फसलों के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध होना चाहिए, यदि कहीं पर भी स्थान की कमी है या तो अतिरिक्त एरिया को नोटिफाई करवा लें। इसी प्रकार किसान हित की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खरीद केंद्रों पर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। यदि इस दौरान कोई समस्या या कमी पाई गई तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने मंडियों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, शौचालय, छायादार स्थान और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने साफ-सफाई बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्था करने को कहा।
बैठक में एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।